अपडेटेड 29 May 2025 at 18:37 IST
‘अजय देवगन मेरे अलावा हॉरर रोल में और किसे देख पाएंगे?’; फिल्म Maa में कास्टिंग को लेकर काजोल का मजेदार जवाब
Kajol-Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार काजोल जल्द माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ में दिखाई देंगी। इसे काजोल के पति अजय देवगन ने को-प्रोड्यूस किया है।
Kajol-Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार काजोल जल्द माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ में दिखाई देंगी। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इसे काजोल के पति अजय देवगन ने को-प्रोड्यूस किया है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल और अजय देवगन समेत फिल्म की कास्ट ने मीडिया से बात की। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि “यह पहली बार है जब पौराणिक हॉरर फिल्म बनाने की कोशिश की गई है। मैं इसका हिस्सा बनकर और इतना सपोर्ट मिलने पर बहुत खुश हूं।”
फिल्म ‘मां’ में क्यों हुई काजोल की कास्टिंग?
यहां दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की कास्ट और क्रू के हर मेंबर के नाम के बीच में उनकी मां का नाम भी लिखा है। जब मीडिया ने इस बारे में अजय देवगन से पूछा तो उन्होंने कहा, "हम मां नाम की एक फिल्म बना रहे हैं। आमतौर पर हम बीच में पिता का नाम लेते हैं। इस बार हमें लगा कि माताओं को उनका उचित सम्मान मिलना चाहिए। यही कारण है कि एंड क्रेडिट में सभी नामों के बीच में उनकी मां का भी नाम है”।
जब होस्ट ने कास्टिंग के बारे में पूछा कि इसकी शुरुआत कहां से हुई तो काजोल ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने तपाक से बोला- "घर से शुरू हुई! मेरे अलावा हॉरर रोल में वो और किसे इमैजिन कर सकते हैं?" तभी अजय देवगन ने हंसते हुए कहा, "कोई भी पति अपनी पत्नी को ही कास्ट करेगा!" अब बॉलीवुड कपल की ये नोकझोक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
‘काजोल से बेहतर ऑप्शन नहीं था’
हालांकि, सिंघम स्टार ने आगे ये भी कहा- “जब साईविन क्वाड्रास ने मुझे ये आइडिया बताया तो मुझे एहसास हुआ कि बहुत सारी हॉरर फिल्में और हॉरर कॉमेडी बन रही हैं। लेकिन किसी ने भी माइथो हॉरर फिल्म बनाने की कोशिश नहीं की, जबकि हमारी पौराणिक कथाएं ऐसी कहानियों से भरी पड़ी हैं। हॉलीवुड में वो किरदार ऐसे बना देते हैं जैसे उनकी कोई पौराणिक कथा ही नहीं है। हमारे पास वो है और फिर भी, हम उसका सही इस्तेमाल नहीं करते। हमें लगा कि यह एक बढ़िया आइडिया है, और हमने इसका इस्तेमाल करने का फैसला किया। मां का किरदार इतना दमदार था। उनके (काजोल) अलावा और कौन कर सकता था?”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 18:37 IST