अपडेटेड 14 January 2022 at 21:53 IST
Kaho Na Pyaar Hai: अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 22 साल; ऋतिक रोशन संग शेयर की अनदेखी तस्वीर
Kaho Na Pyaar Hai: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 22 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने- को-स्टार ऋतिक रोशन के साथ तस्वीरें शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है।
Kaho Na Pyaar Hai: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' को शुक्रवार को 22 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में मुख्य एक्ट्रेस अमीषा पटेल को काफी पसंद किया किया था। फिल्म काफी हिट हुई थी, जिसके गाने आज भी दर्शकों के जुबान पर होती है। इस दौरान 22 साल होने पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने- को स्टार के साथ तस्वीर शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है। उनके पोस्ट पर फैंस के भी रिएक्शन मिल रहे हैं।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपने फैंस के बीच हमेशा छाई रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को शेयर करती हैं। हाल ही में अपनी फेमस फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 22 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में वह ऋतिक रोशन के साथ रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा "कितना समय बीत जाता है... # की शूटिंग वर्तमान में न्यूजीलैंड में हमारे शूट से ऋतिक रोशन की इस तस्वीर के सामने आई और कहो ना प्यार है को आज 22 साल पूरे हो गए।" । इस पोस्ट पर फैंस के भी रिएक्शन मिल रहे हैं। लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
'गदर 2' की शूटिंग हुई शुरू
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) सनी देओल (Sunny Deol) के साथ एक बार फिर गदर-2 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हाल ही में फिल्म की शूटिंग का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाया हुआ रहा। इसमें अमीषा और सनी एक बार फिर सकीना और तारा सिंह के रूप में नजर आएंगे। इस वायरल पोस्ट में अमीषा को जैकेट के साथ पीले रंग का सलवार सूट पहने देखा जा सकता है, वहीं सनी मैचिंग पगड़ी के साथ लाल कुर्ता पायजामा पहने हुए नजर आए। इस दौरान दोनों आपस में बात करते हुए भी दिख रहे हैं।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 14 January 2022 at 21:49 IST