अपडेटेड 14 August 2025 at 13:36 IST
काटा हाथ, Jr NTR के पोस्टर पर खून से लगाया तिलक और फिर... 'वॉर 2' के रिलीज होते ही फैन ने किया पागलपन
War 2 Release: फिल्म 'वॉर 2' रिलीज हो गई है। थिएटर के बाहर से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन अपना हाथ काटकर जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर तिलक लगाता है।
War 2 Release: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने एक्टर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म रिलीज होते ही फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक फैन का पागलपन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। थिएटर के बाहर इस फैन ने अपनी उंगली काटकर खून से जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर तिलक लगाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
'वॉर 2' रिलीज पर Jr NTR को खून से किया तिलक
'वॉर 2' रिलीज होते ही देशभर में उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी भी लीड रोल निभा रहे हैं। थिएटर के बाहर फैंस पटाखे फोड़ रहे हैं, तो वहीं पोस्टरों पर फूल-माला चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इसी के साथ एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने अपनी उंगली काटकर खुद के खून से जूनियर एनटीआर के बड़े पोस्टर पर तिलक लगाया। इस खतरनाक कदम ने इंटरनेट पर लोगों को चौंका दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग पोस्टर पर दूध चढ़ाकर अभिषेक करते हुए दिखे। फैंस के इस जुनून ने यह साबित कर दिया है कि जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है।
वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर खून से जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर तिलक लगाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने इसे पागलपन की हद बताया, तो किसी ने कहा कि साउथ इंडियन फैंस अपने स्टार्स के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह खतरनाक है और ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 13:36 IST