अपडेटेड 3 March 2021 at 19:58 IST
जॉनी लीवर ने बच्चों संग कोरोना वैक्सीन पर बनाया ऐसा फनी डांस वीडियो, खूब हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों जॉनी लीवर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ए-स्टार के गाने 'डोंट टच मी' (Don't Touch Me) पर नाचते दिख रहे हैं।
बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) में टैलेंट की ऐसी भरमार है कि वह जो भी करते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। उनका एक हालिया वीडियो भी इंटरनेट पर आग लगा रहा है जिसमें वह अपनी बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) और बेटे जेस्सी लीवर (Jesse Lever) के साथ मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बच्चों के साथ जॉनी लीवर का डांस वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों जॉनी लीवर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ए-स्टार के गाने 'डोंट टच मी' (Don't Touch Me) पर नाचते दिख रहे हैं। ये वीडियो खुद आईकोनिक कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है।
इस वीडियो में ना केवल एक्टर कमाल का डांस कर रहे हैं, बल्कि अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते भी देखे जा सकते हैं। इस वीडियो का थीम ‘कोरोना वायरस’ है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा कि ‘जब तक आपको कोरोना की वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक एक-दूसरे को ना छूएं और दूरी बनाए रखें’। उन्होंने फैंस को भी ये #donttouchmechallenge लेने के लिए कहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले, जेमी और जेस्सी लीवर का भी एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों मस्त अंदाज में दुनिया की सारी टेंशन छोड़कर डांस करते हुए नजर आ रहे थे। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
जेमी लीवर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और अपने यूट्यूब चैनल पर कभी कॉमेडी के मजेदार वीडियो तो कभी अपने गजब के डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने अपने पिता जॉनी लीवर के साथ भी एक कॉमेडी वीडियो बनाया था।
गौरतलब है कि जेमी लीवर ने करियर की शुरुआत 2012 में एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में की थी। साथ ही उन्होंने 'किस किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 4' जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सही मायने में, जेमी लीवर टैलेंट का पिटारा हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 March 2021 at 19:48 IST