अपडेटेड 26 April 2022 at 17:11 IST

'Jersey' Box Office Collections Day 4: शाहिद कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिल रहा रिस्पांस, जानें चौथे दिन की कमाई

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, जो इन दिनों कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

Follow :  
×

Share


Image: Instagram/@shahidkapoor | Image: self

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा  'जर्सी' (Jersey) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर शाहिद कपूर में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिन्हें खुद भी इस फिल्म को रिलीज होने का इंतजार था। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म 22 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है।  बता दें रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं कर पाया है। ऐसे में चौथे दिन भी कोई खास रिस्पांस नहीं मिला है। हालांकि फिल्म में एक्टर के किरदार को सहारा जा रहा है।

‘जर्सी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथे दिन

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘जर्सी’ ने सोमवार को 1.50-1.70 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, और अगले दो दिनों में लगभग 5-5.15 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए मामूली वृद्धि हुई। हालांकि पहले वीकडे पर फिल्म में 57 फीसदी की गिरावट आई है, जिसे 'बड़ी गिरावट' करार दिया गया।

COVID-19 महामारी के कारण फिल्म को कई बार  देरी का सामना करना पड़ा। वहीं ’ केजीएफ: चैप्टर 2’ थिएटर में अभी भी राज कर रही है। फिल्म को मिली-जुली समीक्षा मिल रही है।ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है।

ये भी पढ़ें- ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ का Trailer हुआ रिलीज; Kartik Aaryan ने तांत्रिक अवतार में दिखाया परफेक्ट लुक

गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म इसी शीर्षक की 2019 की तेलुगु फिल्म की रीमेक है। फिल्म में मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर को फिल्म में उनके शानदार अभिनय को देख तारीफ की जा रही है। हालांकि सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद 'जर्सी' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी है।

ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor ने तैमूर के साथ उठाया Delicious Snacks का लुत्फ; देखें Jeh का क्यूट अंदाज

इस फिल्म में शाहिद और मृणाल ठाकुर के अलावा पंकज कपूर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का प्रोड्यूसर अमन गिल, दिल राजू और एस नागा वामसी ने किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है यह फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 26 April 2022 at 17:08 IST