अपडेटेड 9 April 2024 at 14:53 IST
अमिताभ से ज्यादा बड़ी स्टार थीं जया बच्चन, किए कई यादगार रोल, फिर क्यों बोलीं- मेरे साथ ठीक नहीं हुआ
Jaya Bachchan Birthday: जया बच्चन ने अब तक 50 से ज्यादा फिल्में की जिसके लिए उन्हें सराहा भी गया लेकिन एक बात को लेकर उन्हें काफी बुरा लगता है।
Jaya Bachchan Birthday: बॉलीवुड की ‘गुड्डी’ यानि जया बच्चन 9 अप्रैल को 76 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को कई ऐतिहासिक किरदार दिए हैं। एक मिडल क्लास बंगाली परिवार में जन्मी जया भादुरी (Jaya Bhaduri) ने 1963 से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अब तक 50 से ज्यादा फिल्में की हैं जिसके लिए उन्हें सराहा भी गया लेकिन एक बात को लेकर उन्हें काफी बुरा लगता है।
जया ने सत्यजीत रे की ‘महानगर’ में टीनेजर के रूप में फिल्म डेब्यू किया था। इसके बाद वह पुणे में फिल्म और टेलीविजन संस्थान में जाने के लिए राजी हो गईं जहां से गोल्ड मेडल लेकर निकलीं। बाद में हृषिकेश मुखर्जी ने उन्हें ‘गुड्डी’ (1971) में एक स्कूल गर्ल का रोल दिया जिसे जया ने ऐसा निभाया कि आजतक लोग उन्हें इस किरदार के नाम से जानते हैं।
(‘गुड्डी’ के रोल में जया बच्चन)
जया बच्चन ने बॉलीवुड को दिए यादगार किरदार
60-70 के जमाने में हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेस आईं और मशहूर भी हुईं लेकिन जैसी छाप जया भादुरी ने अपनी मायूमियत से छोड़ी थी, उसे आज तक कोई मैच नहीं कर पाया है। बाद में उन्होंने अपने करियर में मिली (1975), परिचय (1972), बावर्ची (1972), कोशिश (1972), अभिमान (1973), उपहार (1971), पिया का घर (1972) और शोले (1975) जैसी फिल्में की और उस समय की एक बड़ी सुपरस्टार बन गई थीं।
फिर भी जया बच्चन को इस बात का है दुख
इन किरदारों के लिए जया को काफी तारीफें मिली। कई अवॉर्ड भी उनकी झोली में आए लेकिन एक चीज उनके दिल में आज भी टीस करती है। शोले स्टार ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में इसे लेकर खुलासा किया था। सिलसिला स्टार ने कहा कि उनके काम को वैसी पहचान नहीं मिली, जिसकी वो हकदार थीं।
दरअसल, जया अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में नजर आई थीं जहां उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि जब किसी कलाकार को पहचान नहीं मिलती तो सचमुच काफी बुरा लगता है। जया ने कहा कि ‘वह सोचती हैं कि उन्होंने अपने करियर में अलग, पाथ ब्रेकिंग और बेमिसाल काम किया है लेकिन फिर भी उन्हें ज्यादा क्रेडिट नहीं दिया गया’। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘उन्हें बुरा लगता है और उनके साथ ठीक नहीं हुआ’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 12:40 IST