अपडेटेड 12 May 2024 at 21:45 IST

उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस से इंप्रेस हुईं एक्ट्रेस Janhvi Kapoor, तारीफ करते हुए कही ये बात

Bollywood: एक फैन के जवाब में जान्हवी ने कहा कि फिल्म की थीम के अनुसार, कपड़े पहनते हुए मुझे एहसास हुआ कि एक कलाकार के रूप में हम कैसे दिखते हैं

जान्हवी कपूर और उर्फी जावेद | Image: Instagram

Janhvi Kapoor: एक्‍ट्रेस जान्हवी कपूर ने अमेरिकी एक्‍ट्रेस जेंडया और सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस की सराहना की।

जान्हवी ने हाल ही में 'मिस्टर' एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए रेड कलर की ड्रेस पहनी थी। रविवार को इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या यह सच है कि आप जेंडया की नकल कर रही हैं?

दिवा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हां, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने 'चैलेंजर्स' और 'ड्यून : पार्ट टू' के प्रमोशन के लिए जो किया, उससे मैं बहुत प्रेरित हूं और सिर्फ वह ही नहीं, मुझे लगता है कि उर्फी जावेद भी अपने फैशन के साथ उतनी ही रचनात्मक हैं।''

जान्हवी ने ड्रेसिंग और प्रमोशन आउटफिट्स के बारे में अधिक जोर देते हुए कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि जब आप किसी फिल्म का प्रचार कर रहे होते हैं तो एक कलाकार के रूप में हम सभी को अपने किरदार के अनुरूप कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मैंने वास्तव में 'धड़क' को छोड़कर कभी ऐसा नहीं किया है। फिल्म की थीम के अनुसार, कपड़े पहनते हुए मुझे एहसास हुआ कि एक कलाकार के रूप में हम कैसे दिखते हैं और हम कैसे कपड़े पहनते हैं, इस पर काफी ध्यान दिया जाता है।''

जान्हवी ने कहा, "मैं वास्तव में इससे प्रेरित हूं और उनके नक्शेकदम पर चल रही हूं।"

'मिस्टर' एंड मिसेज माही' में जान्हवी के साथ राजकुमार राव हैं और इसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। यह 31 मई को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: 'दुख मत दो...', मदर्स डे पर मां को याद कर इमोशनल हुए Arjun Kapoor, शेयर की दिल छू लेने वाली VIDEO

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 21:45 IST