अपडेटेड 5 January 2024 at 06:37 IST
जब मैं 15 साल की थीं तब...Janhvi Kapoor भी हो चुकी हैं Deepfake का शिकार
जान्हवी कपूर ने बताया कि तब मेरी उम्र केवल 15 साल थी। मेरी नजर एक तस्वीर पर पड़ी, जिसमें मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया।
Janhvi Kapoor on Deepfake: बॉलीवुड में डीपफेक को लेकर चर्चाएं तब शुरू हुई थी, तब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके बाद कई एक्ट्रेसेस इसका शिकार हुई और उनके डीपफेक वीडियोज भी सामने आई। इसके विरोध में बॉलीवुड के सितारों ने खुलकर अपनी आवाज बुलंद की।
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी डीपफेक के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है। साथ ही जान्हवी ने ये भी बताया कि कैसे वह रश्मिका से पहले इसका शिकार बन चुकी हैं। तब वह केवल 15 साल की थीं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- जान्हवी कपूर ने डीपफेक पर रखी अपनी बात
- एक्ट्रेस ने बताया वो कैसे हुई थीं इसका शिकार
- रश्मिका मंदाना की जान्हवी ने की सराहना
'मैंने इग्नोर किया, क्योंकि...'
एक इंटरव्यू में जान्हवी ने इसको लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तब मैं छोटी थीं। मेरी उम्र केवल 15 साल थी। मेरी नजर एक तस्वीर पर पड़ी, जिसमें मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया। मेरे लिए ये सबकुछ बेहद ही अजीब था, लेकिन मैंने इस पर कोई रिेएक्शन नहीं दिया। क्योंकि अगर मैं ऐसा करती तो मामले को और हवा मिलती। तब मैं इसके खिलाफ आवाज उठाती तो लोगों को लगता कि मैंने ये सब अटेंशन के लिए किया है।
जान्हवी ने कहा कि क्योंकि मुझे मालूम था कि मैं एक स्टार किड्स हूं, इसलिए इस सबका सामना करना पड़ेगा। इसलिए इन पर समय खराब न करके इग्नोर करने की आदत डाल ली।
'ऐसे मामलों पर आवाज उठाना जरूरी...'
जान्हवी ने कहा कि रश्मिका ने डीपफेक पर आवाज उठाकर अच्छा किया। उन्होंने कहा कि रश्मिका जहां से नाता रखती हैं उनके हिसाब से ऐसे मामलों में आवाज उठाना जरूरी है। इसके लिए मैं उनकी सराहना करती हूं। उन्होंने बेबाक अंदाज में इसके खिलाफ कदम उठाया।'
बता दें कि रश्मिका मंदाना के अलावा आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ समेत और भी कई एक्ट्रेसेस की डीपफेक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 4 January 2024 at 22:12 IST