अपडेटेड 23 May 2024 at 10:17 IST

RR vs RCB: वर्ल्ड कप ट्रॉफी वाली ड्रेस पहन IPL मैच देखने पहुंची Janhvi Kapoor, वायरल हुई तस्वीर

RR vs RCB का मैच एंजॉय करती जान्हवी कपूर की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिसमें एक्ट्रेस को ब्लैक कलर की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस दिखाई दीं।

Follow :  
×

Share


स्टेडियम में जान्हवी कपूर | Image: Instagram, X

Janhvi Kapoor look: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच जान्हवी आईपीएल के एलिमिनेटर मैच भी स्पॉट की गईं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच हो रहा मैच में जान्हवी कपूर को बेहद ही अलग ही अंदाज में देखा गया।

आज आईपीएल में प्लेऑफ का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है, जिसे देखने के लिए जान्हवी कपूर भी स्टेडियम पहुंची। इस दौरान जान्हवी कपूर वर्ल्ड कप ट्रॉफी वाली ड्रेस पहने स्पॉट की गई।

मैच एंजॉय करती दिखीं जान्हवी कपूर

आरसीबी vs आरआर का मैच एंजॉय करती जान्हवी कपूर की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिसमें एक्ट्रेस को ब्लैक कलर की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस दिखाई दीं। उनकी ड्रेस पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनी थीं। जान्हवी के इस लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

बता दें कि जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' क्रिकेट पर ही बेस्ड है। फिल्म में जान्हवी कपूर 'माही' के किरदार में नजर आएंगी। वह खुद इस फिल्म में क्रिकेट खेलती दिखाई देंगी। फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव हैं।

पहले भी स्टेडियम में की जा चुकी हैं स्पॉट

इससे पहले जान्हवी कपूर 3 मई को भी मुंबई में आईपीएल मैच देखने पहुंचीं थीं। वह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच एंजॉय करती नजर आईं। इस दौरान वह खास टी शर्ट पहने स्पॉट हुईं, जिसपर माही लिखा हुआ था। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे।

...जब पहनी थीं क्रिकेट बॉल वाली ड्रेस

जान्हवी लगातार अलग अलग तरीके से अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को अनोखी क्रिकेट बॉल वाली ड्रेस पहने भी देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है जो 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

यह भी पढ़ें: वाकई प्रेग्नेंट हैं Katrina Kaif? टीम ने तोड़ी खबरों पर चुप्पी, बताया क्या है सच
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 23:36 IST