अपडेटेड 10 April 2024 at 13:33 IST
Maidaan की स्क्रीनिंग में पहुंचीं Janhvi Kapoor, 'शिखू' के नाम के नेकलेस ने खींचा ध्यान
Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाम 'शिखू' का नेकलेस पहन फिल्म 'मैदान' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।
Janhvi Kapoor: फिल्म 'मैदान' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने आखिरकार शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची जान्हवी क्रीम रंग के पैंटसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को 'शिखू' लिखे कस्टम-मेड नेकपीस के साथ पूरा किया। एक्ट्रेस के इस नेकपीस ने सभी का ध्यान खींचा, जिससे ऐसा लगता है कि वह अपने रिलेशन को कन्फर्म कर रही हैं।
स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस को रेड कार्पेट पर अपने पिता और 'मैदान' के निर्माता बोनी कपूर, अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पोज देते हुए देखा गया। 'मैदान' एक जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे अमित रविंदरनाथ शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें अजय देवगन, प्रियामणि और गजराज राव हैं।
फिल्म प्रतिष्ठित फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन और यात्रा के बारे में बात करती है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 13:33 IST