अपडेटेड 14 April 2025 at 19:56 IST
Jewel Thief में जयदीप अहलावत का दिखा 'सेक्सी' अंदाज, अपने डांस से अच्छे से अच्छों को किया फेल, फिर बोले- हरियाणा से हूं...
Jaideep Ahlawat: जयदीप अहलावत का फिल्म 'ज्वेल थीफ' से डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं। वो उनके मूव्स की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
Jaideep Ahlawat in Jewel Thief: जयदीप अहलावत ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बना ली है। उन्हें वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी के किरदार से खासा लोकप्रियता मिली थी। अब वो ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आने वाले हैं जिसमें फैंस को उनका एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।
'ज्वेल थीफ' के मेकर्स ने ‘जादू’ सॉन्ग से एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट डांस करती दिख रही है। इसमें सैफ अली खान, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता अपने मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैंस की नजरें जयदीप अहलावत पर टिक गईं जिन्हें डांस करते देखना सभी के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।
‘ज्वेल थीफ’ में जयदीप अहलावत के डांस मूव्स देखे क्या?
अब जयदीप अहलावत का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गाने में ना केवल उन्होंने अच्छे से सारे स्टेप्स किए हैं, बल्कि उनका स्वैग और फेशियल एक्सप्रेशन भी उनकी परफॉर्मेंस में चार चांद लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वो वायरल सेनसेशन बन चुके हैं जिसपर अब आखिरकार एक्टर ने भी रिएक्ट कर दिया है।
इतनी तारीफें मिलने पर जयदीप अहलावत ने कहा- “सच में बहुत ज्यादा कुछ किया नहीं। जो लोग मुझे बचपन से जानते हैं, मेरा बैकग्राउंड हरियाणा का है। बहुत नाचा हूं। डांस ठीक है। सब बैठकर देख रहे थे कि ये क्या कर रहा है”।
जयदीप अहलावत का डांस देख ‘तौबा-तौबा’ भूले लोग!
जयदीप अहलावत का डांस वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उनके मूव्स देख क्रेजी हो गए हैं। कुछ फैंस ने तो उनके डांस की तुलना विक्की कौशल के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘तौबा-तौबा’ से भी कर दी है। एक ने लिखा- ‘जयदीप का अलग ही क्लास है’। दूसरा लिखता है- ‘हमारे भाई जयदीप अहलावत में भी कोई बात है’। एक मजाक करते हुए लिखता है- ‘जवानी के दिनों में हाथीराम चौधरी’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 19:56 IST