अपडेटेड 18 April 2025 at 12:12 IST

Jaat: किस कानूनी पचड़े में फंसी 'जाट'? सनी देओल की फिल्म पर हुई FIR, जानें पूरा मामला

सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' कंट्रोवर्सी में फंस गई है। सनी देओल, रणदीप हुड्डा समेत अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

Complaint filed against Jaat actors Sunny Deol, Randeep Hooda | Image: Republic

Jaat Stuck in Legal Trouble: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन, रिलीज के हफ्तेभर भर बाद सनी पाजी और फिल्म की टीम एक कंट्रोवर्सी में फंस गई है। सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, डायरेक्टर गोपीचंद मालिनीनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनीनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिल्म के एक सीन में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है।

इन सभी पर फिल्म 'जाट' के एक सीन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बीएनएस की धारा 299 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत जालंधर के सदर थाने में दी गई है।

ईसाई धर्म के अनादर का आरोप

जानकारी के अनुसार, जालंधर के रहने वाले गांव फोलड़ीवाल के निवासी विकल्फ गोल्ड के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। बीते दिनों ईसाई समुदाय की ओर से फिल्म 'जाट' में प्रभु यीशु मसीह के अनादर को लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन हुआ था।

किस सीन पर हो रहा विवाद?

'जाट' फिल्म के जिस सीन पर विवाद हो रहा है उसमें रणदीप हुड्डा चर्च में खड़े विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज के बाद इसी सीन को लेकर क्रिश्चिन समुदाय ने नाराजगी जाहिर की थी, साथी ही सीन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने विरोध प्रदर्शन का लेवल बढ़ाने का अल्टीमेटम तक दे डाला था। इसके अलावा फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की थी। फिलहाल इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकार या मेकर्स की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस कंट्रोवर्सी के बीच सनी देओल ने बीते दिन, 17 अप्रैल को 'जाट 2' का भी ऐलान कर दिया था।

8वें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई?

फिल्म की बात करें तो 'जाट' ने आठवें दिन 4 करोड़ का कारोबार किया है, जो कम जरूर है। लेकिन वीक डे होने की वजह से परफॉर्मेंस को ठीक माना जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म ने 8 दिनों के अंदर कुल 61.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की सक्सेस से पूरी टीम खुश है। इस बीच, अब इसी टक्कर थिएटर्स में दस्तक दे रही 'केसरी 2' से होगी। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी 2' आज (18 अप्रैल) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि असल कहानी पर आधारित फिल्म 'जाट' की कमाई पर कितना असर डालती है।

यह भी पढे़ं: Jaat ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब सनी देओल को टक्कर देने आ रहे अक्षय कुमार, क्या जाट की वाट लगाएगी केसरी 2?

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 12:09 IST