अपडेटेड 18 April 2025 at 07:39 IST

Jaat ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब सनी देओल को टक्कर देने आ रहे अक्षय कुमार, क्या जाट की वाट लगाएगी केसरी 2?

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म वीक डे में भी लगातार कमाई कर रही है।

Follow :  
×

Share


Jaat vs Kesari 2 at box office | Image: Republic

Jaat Collection: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' की रिलीज से पहले इसे लेकर लोगों में तगड़ा क्रेज देखने को मिला। फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। इसने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। सनी पाजी की फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म वीक डे में भी लगातार कमाई कर रही है। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या जाट की रफ्तार पर ब्रेक लगाएगी केसरी 2? आईए जानते हैं...

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर 'जाट' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इससे पहले सनी 'गदर 2' में नजर आए थे, जो बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फैंस को सनी की 'जाट' से भी काफी उम्मीदें थीं और फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।

60 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैचनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गोपीचंद मालीनेनी की निर्देशित फिल्म 'जाट' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन इसने 7 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़ का कारोबार किया। वहीं पांचवें दिन 7.25 करोड़, छठे दिन सिर्फ 6व करोड़ और सातवें दिन महज 4 करोड़ रुपये कमाई। अब फिल्म के आठवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

Sacnilk के अनुसार 'जाट' ने आठवें दिन 4 करोड़ का कारोबार किया है, जो कम जरूर है। लेकिन वीक डे होने की वजह से परफॉर्मेंस को ठीकमाना जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म ने 8 दिनों के अंदर 61.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

Jaat का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

भारत में सनी पाजी का जलवा तो जारी है। लेकिन इसके साथ-साथ विदेशों में भी उनकी फिल्म की धूम है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जाट' ने अपना पहला सप्ताह 71.5 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई के साथ पूरा किया। 8वें दिन फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे पहले सप्ताह में इसकी कुल कमाई 76 करोड़ रुपये हो गई। दिलचस्प बात यह है कि दुनिया भर में इसकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा भारत में इसके प्रदर्शन से आता है।

सनी पाजी की फिल्म ने बनाए कई रिकॉर्ड

इसके अलावा 'जाट' ने रिलीज के बाद से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसने अब तक रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है जिसमें इमरजेंसी, फतेह, आजाद, लवायापा, क्रेजी, मेरे हसबैंड की बीवी, द डिप्लोमैट, देवा, बैडएस रविकुमार, फतेह समेत अन्य फिल्में शामिल हैं। ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ चौथा स्थान (छावा, स्काईफोर्स, सिकंदर) हासिल किया है। ये फिल्म सनी पाजी के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

‘जाट’ के लिए ‘केसरी 2’ बनेगी मुसीबत?

सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है। इस बीच, आज यानि 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में अक्षय की असल घटना पर आधारित फिल्म का आना 'जाट' के लिए मुसीबत बन सकता है।

सनी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

'जाट' के बाद सनी देओल फिल्म 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। लाहौर 1947 में दशकों बाद सनी देओल और प्रीती जिंटा की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि सनी पाजीर नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान का किरदार अदा करते दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: Jaat Day 8: रेंगते हुए आगे बढ़ रही फिल्म, फिर भी 2025 की इन मूवीज को चटाई धूल

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 07:39 IST