अपडेटेड 8 April 2025 at 17:48 IST

Jaat Advance Booking: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के लिए तैयार सनी पाजी! एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बेच डाले टिकट, अबतक कमाए कितने?

Jaat Day 1 Advance Booking: सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लोगों ने अभी से इसके टिकट खरीदने शुरू कर दिए हैं।

Jaat Day 1 Advance Booking | Image: Instagram

Jaat Day 1 Advance Booking: सनी देओल (Sunny Deol) की आगामी एक्शन फिल्म ‘जाट’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसने 10 अप्रैल की तारीख रखी हुई है जिसका ‘गदर 2’ स्टार के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग में ही गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म ने धमाका मचा दिया है।

सनी देओल को ‘गदर 2’ ने बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर कमबैक करने का मौका दिया जिसके बाद से एक्टर एक के बाद एक बड़े बैनर की फिल्में साइन कर रहे हैं। इन दिनों घायल फेम एक्टर अपनी फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन में बिजी हैं जिसके पहले दिन के एडवांस बुकिंग के नंबर भी आने शुरू हो गए हैं।

सनी देओल की ‘जाट’ का एडवांस बुकिंग में कैसा रहा हाल?

'जाट' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और लोग अभी से फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए अपने-अपने टिकट बुक करा रहे हैं। Sacnilk ने ‘जाट’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़े साझा कर दिए हैं। खबर लिखे जाने तक, ‘जाट’ ने 14238 टिकट बेच डाले थे। इसके साथ उसने अबतक 72.17 लाख रुपये की कमाई कर ली है। ये नंबर ब्लॉक सीट के साथ हैं। 

सनी पाजी की फिल्म का क्रेज सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में देखने के लिए मिल रहा है। इसके बाद मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहर आते हैं।

सनी देओल की ‘जाट' ओपनिंग पर तोड़ेगी रिकॉर्ड?

‘गदर 2’ के साथ मार्केट में सनी देओल की पहुंच काफी बढ़ गई है। उन्हें फिर से एक्शन मोड में देखने के लिए प्रोड्यूसर्स और दर्शक दोनों ही बेकरार हैं और कितना भी पैसा लगाने के लिए तैयार हैं। ट्रेड ऐनालिस्ट का ऐसा मानना है कि ‘जाट’ के जरिए सनी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10-15 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग कर सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Jaat के लिए तगड़ी फीस ले रहे सनी देओल? 'गदर 2' की सफलता के बाद चमकी किस्मत, रकम जान लगेगा करंट!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 17:48 IST