अपडेटेड 17 January 2025 at 07:09 IST

'हमारे परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण दिन रहा', Saif Ali Khan पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला रिएक्शन, फैंस से की ये रिक्वेस्ट

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान पर हमले से पूरा देश सन्न रह है। इस मामले पर करीना कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट के जरिये अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

सैफ अली खान पर हमले की पूरी कहानी | Image: Instagram

Kareena Kapoor Khan First Reaction on Saif Ali Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान पर हमले से पूरा देश सन्न रह है। उन पर एक अनजान शख्स ने धारदार हथियार से 6 वार किए जिसमें से चार जगहों पर गंभीर जख्म आए हैं। सैफ की दो सर्जरी हुई है। अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। अब पति पर हुए हमले के बाद करीना कपूर का पहला रिएक्शन आया है जिसमें उन्होंने इस मुश्किल समय में सपोर्ट करने वालों का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही इस मामले में उन्हें प्राइवेसी देने की रिक्वेस्ट की है।

बांद्रा स्थित घर में पति सैफ पर हुए हमले के बाद करीना कपूर खान ने कहा कि उनका परिवार अभी भी इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी उनके परिवार को थोड़ा समय देने का अनुरोध किया ताकि वो इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल पाएं।

'हमारे परिवार के लिए एक चुनौतीपूर्ण दिन रहा…'

करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह हमारे परिवार के लिए एक चुनौतीपूर्ण दिन रहा है और हम अब भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं। हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, ऐसे में मैं मीडिया से सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे अटकलें लगाने से बचें।'

'बेवजह की अटेंशन जोखिम पैदा कर सकती…'

उन्होंने आगे कहा, 'हम आपकी चिंता और सपोर्ट की सराहना करते हैं, लेकिन बेवजह की अटेंशन न केवल हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा कर सकती है। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप हमारी बांउड्रीज का सम्मान करें और हमें परिवार के रूप में संभलने और इस समय को स्वीकार करने के लिए थोड़ा स्पेस दें। मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझ और सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूं।'

कैसी है सैफ की हालत?

बता दें कि बुधवार देर रात सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स दाखिल हो गया था। उस शख्स ने एक्टर पर चाकू से कई वार किए जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। एक्टर के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वो अब खतरे से बाहर हैं।

इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: थोड़ा और गहरा होता घाव तो सैफ को मार जाता लकवा, पूरी जिंदगी नहीं हो पाते खड़े; डॉक्‍टर ने बताया सबकुछ
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 07:02 IST