अपडेटेड 22 January 2026 at 20:59 IST
फिर टूटा भारत का सपना, Oscars 2026 की रेस से बाहर हुई ईशान खट्टर की Homebound, इस फिल्म ने रचा इतिहास
Homebound: भारतीयों की उम्मीदों को फिर झटका लगा। नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 की रेस से बाहर हो गई है। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के नॉमिनेशन में यह फिल्म जगह नहीं बना पाई।
Oscars 2026 nominations: ऑस्कर 2026 में भारत की उम्मीदों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हो गई है। इस फिल्म को इस बार भारत की ओर से ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था।
होमबाउंड इस कैटेगरी में टॉप-15 में जगह बनाने में कामयाब रही थी, जिसके बाद भारतीयों की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी। फाइनल नॉमिनेशन में यह फिल्म अपनी जगह नहीं बना पाई और ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई।
ऑस्कर 2026 के लिए फाइनल नॉमिनेशन का आज, 22 जनवरी को ऐलान किया गया। ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ में जिन पांच फिल्मों को जगह मिली हैं, उनके- इट वॉज जस्ट ऐन एक्सिडेंट (फ्रांस), सेंटिमेंटल वैल्यू (नॉर्वे), सिरात (स्पेन), द सीक्रेट एजेंट (ब्राजील) और द वॉइस ऑफ हिंद रजब (ट्यूनीशिया) शामिल हैं। 'होमबाउंड' यहां तक नहीं पहुंच पाई।
‘होमबाउंड’ टॉप 5 नॉमिनेशन में जगह बना पाती, तो यह आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ (2001) के बाद इस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाती।
फिल्म 'होमबाउंड' को नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। फिल्म की हर तरफ खूब तारीफ हुई। दुनियाभर में इसे खूब पसंद किया गया, लेकिन यह ऑस्कर्स में नॉमिनेशन नहीं पा सकी।
एक तरफ 'होमबाउंड' के बाहर होने से भारतीयों की उम्मीद तो टूट गई। दूसरी ओर एक फिल्म ने ऑस्कर में इतिहास रचा है। ये फिल्म है रयान कूगलर की 'सिनर्स' इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है और अब तक की सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशंस हासिल करने वाली फिल्म बन गई है। इस बार सिनर्स को ऑस्कर में 16 नॉमिनेशंस मिले हैं। इसके साथ ही यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशंस हासिल करने वाली फिल्म बन गई है।
इसके अलावा पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' को 13 नॉमिनेशन मिले, जबकि 'फ्रैंकस्टीन' और 'मार्टी सुप्रीम' दोनों को 8-8 नॉमिनेशन मिले। 'हैमनेट' और 'सेंटिमेंटल वैल्यू' दोनों को 7-7 नॉमिनेशन के साथ ऑस्कर 2026 में भेजा जा रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 20:59 IST