अपडेटेड 23 July 2025 at 07:40 IST
मेघालय हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बना रहे आमिर खान? कौन निभाएगा सोनम रघुवंशी का किरदार, सामने आया सच
Aamir Khan: आमिर खान इन दिनों 'सितारे जमीन पर' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच, ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो राजा रघुवंशी मर्डर केस पर भी फिल्म बनाने वाले हैं।
Aamir Khan: मेघालय हनीमून मर्डर केस ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में सोनम रघुवंशी नाम की एक महिला अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस सनसनीखेज मामले को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए बॉलीवुड बेताब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान मेघालय हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
आमिर खान इन दिनों ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच, ऐसी खबरें आ रही थीं कि वो राजा रघुवंशी मर्डर केस की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और अब वो इस मामले पर फिल्म बनाने वाले हैं।
मेघालय मर्डर केस पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान?
हालांकि, बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। पीके स्टार ने एक एंटरटेनमेंट आउटलेट से बात करते हुए- ‘इन खबरों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है’। आमिर इन खबरों से हैरान भी रह गए और आगे कहा- ‘मुझे सच में नहीं पता कि ये कहानियां शुरू कहां से होती हैं’।
क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस?
अब इस केस की बात करें तो राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। फिर दोनों 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय के लिए रवाना हो गए थे जिसके बाद 23 मई को सोनम कथित तौर पर अपने प्रेमी संग राजा की हत्या कर फरार हो गई थी। हत्या में शामिल होने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम के अलावा उसके प्रेमी राज कुशवाहा और कुशवाहा के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, हत्याकांड के सबूत छिपाने और मिटाने के आरोप में रियल एस्टेट कारोबारी जेम्स समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 07:40 IST