अपडेटेड 3 January 2024 at 23:56 IST
Ira Khan Wedding: 8KM तक लगाई दौड़, बजाया ढोल... अनोखे अंदाज में बारात लेकर पहुंचे Nupur Shikhare
नुपुर शिखरे ने 8 किमी तक की दौड़ लगाई। उनकी जॉगिंग की तस्वीरें और वीडियोज इस समय काफी वायरल हो रही हैं।
Ira Khan Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की लाडली इरा खान शादी के बंधन में बंध गई हैं। इरा ने अपने बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग आज (3 जनवरी) को कोर्ट मैरिज की। इरा और नुपुर की शादी खूब चर्चाएं बटोर रही हैं। क्योंकि इसमें दूल्हा घोड़ी चढ़कर नहीं बल्कि 8 किमी. दौड़ लगाकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा। इस दौरान नुपुर शेरवानी की जगह जिमवियर पहने नजर आए।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- इरा और नुपुर की कोर्ट मैरिज
- वायरल हुई शादी की वीडियोज
- जॉगिंग करते और ढोल बजाते नजर आए नुपुर
जी हां, इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें नुपुर शिखरे को इरा के साथ कोर्ट मैरिज से पहले नुपुर को जॉगिंग करके वेडिंग वेन्यू तक पहुंचते हुए देखा गया।
8 किमी. तक लगाई ढोल
शादी से पहले नुपुर ने अपने वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए मुंबई के सांताक्रूज से बांद्रा तक दौड़ लगाई। नुपुर शिखरे ने 8 किमी तक की दौड़ लगाई। उनकी जॉगिंग की तस्वीरें और वीडियोज इस समय काफी वायरल हो रही हैं। उनका ये अनोखा अंदाज काफी चर्चाएं बटोर रहा हैं।
दोस्तों संग किया डांस
8 किलोमीटर की दोस्तों साथ दौड़ लगाने के बाद नुपुर ने वेडिंग वेन्यू पर पहुंचकर जमकर डांस भी करते नजर आए। इस दौरान उन्हें ढोल बजाते हुए देखा गया।
शादी के बाद इरा और नुपुर ने एक रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें कपल को पूरे परिवार के साथ देखा गया। इसके अलावा और भी कई सेलिब्रिटी इस वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए।
बता दें कि आमिर खान की बेटी इरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ पिछले साल सगाई की थी। जिसके बाद आज कपल ने कोर्ट मैरिज की। बता दें कि नुपुर शिखरे बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बॉलीवुड के कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। नूपुर, इरा खान के भी ट्रेनर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एक दूजे के हुए Ira Khan और Nupur Shikhare
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 January 2024 at 23:56 IST