अपडेटेड 8 January 2024 at 14:37 IST
Ira Khan ने दिखाई यूनिक Wedding इन्विटेशन कार्ड की झलक, शेयर किया हर सेरेमनी का शेड्यूल
Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: आयरा खान और नुपुर शिखरे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में आयरा ने अपनी शादी के कार्ड की झलक दिखाई है।
Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इन दिनों आयरा अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी शादी के कार्ड की झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी
- आयरा ने दिखाया यूनिक वेडिंग कार्ड
- शेयर किया शादी की हर रस्म का शेड्यूल
आयरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की इंस्टा स्टोरी पर अपनी शादी के यूनिक इन्विटेशन कार्ड की झलक शेयर की है। उन्होंने इस वेडिंग कार्ड के जरिए उदयपुर के ताज में हो रही उनकी शादी के सभी फंक्शंस की डिटेल्स भी बताई हैं। कार्ड की बात की जाए तो इसके कवर पर आयरा और नुपुर के नाम का पहला अक्षर 'I & N' लिखा हुआ है। कार्ड खोलने पर 7 जनवरी से 10 जनवरी तक सभी वेडिंग फंक्शंस का शेड्यूल लिखा हुआ है।
कार्ड की डिटेल्स के हिसाब से शादी की रस्में 7 जनवरी को वेलकम डिनर के साथ शुरू हो चुकी हैं। रविवार को शाम के समय 'हाय टी' का आयोजन किया गया था, जिसके बाद वेलकम डिनर ऑर्गनाइज किया गया था। इसके बाद 8 जनवरी को मेहमानों के नाश्ते के बाद मेहंदी ब्रंच, हाय टी, डिनर और पायजामा पार्टी का फंक्शन होगा।
वहीं, 9 जनवरी को मेहमान नाश्ता करेंगे, उसके बाद हाय टी लेंगे और फिर संगीत सेरेमनी में शामिल होंगे। इसके बाद आखिरी दिन यानी 10 जनवरी को लोग मयूर बाग में दोपहर में होने वाली शादी के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे। इसके बाद रात को शादी के जश्न के साथ मेहमानों को डिनर सर्व किया जाएगा।
बहरहाल, आयरा और नुपुर ने कुछ दिन पहले 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद अब ये कपल रीति-रिवाज से शादी करने के लिए उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 January 2024 at 10:21 IST