अपडेटेड 11 January 2024 at 07:12 IST
एक-दूजे के हुए Ira Khan और Nupur Shikhare, वायरल हुआ कपल की शादी का Video
Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding: आयरा खान और नुपुर शिखरे ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली है।
Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) शादी के बंधन में बंध गए हैं। 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने के बाद इस कपल ने बुधवार को उदयपुर में क्रिश्यचियन रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी के बाद से आयरा और नुपुर की वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- एक-दूजे के हुए आयरा-नुपुर
- क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी
- वायरल हुआ शादी का वीडियो
आयरा-नूपुर की शादी का वीडियो
सोशल मीडिया पर दुल्हन आयरा खान और नुपुर शिखरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन बनीं आयरा व्हाइट कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ब्राइड ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए आउटफिट से मैच करती हुई ज्वेलरी के साथ-साथ न्यूड मेकअप किया था। जिसमें वह स्टनिंग लग रही थीं।
फूलों की बारिश में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री
क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की गई इस शादी में दूल्हा बने नुपुर शिखरे भी काफी हैंडसम लग रहे थे। नुपुर ने शादी के लिए बेज कलर का पेंट-सूट पहना था। खास बात ये है कि इस कपल की वेडिंग वेन्यू एंट्री काफी दिलचस्प थी। कपल ने हाथों में हाथ डाले वेन्यू पर एंट्री की। इस दौरान वहां मौजूद लोग उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे।
एक और वीडियो हो रहा वायरल
आयरा और नुपुर की वेडिंग वीडियो के अलावा उनका एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आयरा और नूपुर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल, बॉलीवुड की कई हस्तियां आयरा और नुपुर की शादी के लिए उन्हें बधाई दे रही हैं। साथ ही उनके फैंस भी उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 January 2024 at 07:11 IST