अपडेटेड 13 March 2024 at 19:40 IST
International Men's Day: श्रद्धा कपूर ने पिता शक्ति और भाई सिद्धांत के लिए किया पोस्ट, बताया उन्हें
International Men's Day: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सालों से हिट फिल्में देकर बॉलीवुड की सबसे सफल कलाकारों में से एक बन गई हैं।
International Men's Day: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सालों से हिट फिल्में देकर बॉलीवुड की सबसे सफल कलाकारों में से एक बन गई हैं। सोशल मीडिया पर भी बाघी फेम एक्ट्रेस की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वह लगातार अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। इसी कड़ी में, उन्होंने शुक्रवार यानी 19 नवंबर पर इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर अपने पिता और भाई के लिए एक खूबसूरत सा पोस्ट साझा किया है।
श्रद्धा ने अपने पिता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और भाई सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे कैसे अपनी निजी जिंदगी में ना सिर्फ उनके इतने करीब हैं बल्कि उनको काफी "स्पेशल" भी मानती हैं।
श्रद्धा कपूर ने पिता और भाई के लिए किया स्पेशल पोस्ट
हाफ गर्लफ्रेंड फेम एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से पहली तस्वीर में वह अपने पिता और मशहूर एक्टर शक्ति कपूर के कंधे पर सिर रखती नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपने एक्टर भाई के तिलक करती देखी जा सकती हैं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “एक असली आदमी होने का मतलब है यह जानना कि कैसे अपनी गलतियों का सामना करना है, कैसे माफ करना है, प्यार करना सीखना और हर उस व्यक्ति की मदद करने की कोशिश करना जिसे आपकी जरूरत है। मुझे गर्व है कि आप मेरे हो। हैप्पी मेन्स डे।”
श्रद्धा कपूर के आगामी प्रोजेक्ट्स
हाल ही में ये घोषणा की गई थी कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी जो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ‘फाइटर’ (Fighter) के साथ भिड़ेगी। लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण वह और अंकुर गर्ग कर रहे हैं जिसमें डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम रोल में दिखाई देंगे।
इस प्रोजेक्ट के अलावा, श्रद्धा ‘नागिन’ (Naagin) के साथ-साथ ‘चालबाज इन लंदन’ (Chaalbaaz In London) में भी दिखाई देंगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 November 2021 at 13:32 IST