अपडेटेड 6 February 2023 at 17:32 IST

क्या Imran Khan को मिल गया नया प्यार? एक्ट्रेस लेखा के साथ हाथों में हाथ डाले आए नजर

Imran Khan को एक्ट्रेस Lekha Washington के साथ स्पॉट किया गया है। दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


pc: @imrankhan/@lekhawashington/Instagram | Image: self

Imran Khan Video: एक्टर इमरान खान लंबे से से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। वह लाइमलाइट में भी कम ही रहना पसंद करते हैं। इमरान खान पिछले काफी समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं। इसी बीच एक्टर की एक वीडियो सामने आई है, जिसके बाद वह फिर एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। इमरान खान को एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन (Lekha Washington) के साथ स्पॉट किया गया है। दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इमरान-लेखा के बीच दिखी अच्छी बॉन्डिंग

पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान और लेखा साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। इमरान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने नजर आए, तो वहीं लेखा ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस कैरी की हुई थी। दोनों के बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी लग रही थी। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इमरान खान को नया प्यार मिल गया है तो वहीं उनके फैंस एक्टर को देखकर काफी खुश लग रहे हैं। 

साथ में काम कर चुके हैं इमरान और लेखा

हालांकि अभी तक इमरान और लेखा की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। देली बेली स्टार इमरान खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेखा की बात करें वह तमिल और तेलुगू फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। Kadhalar Dhinam फिल्म के जरिए उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में इमरान और लेखा साथ काम कर चुके हैं। 

इमरान और लेखा हुए अपने पार्टनर से अलग

इमरान खान ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद साल 2011 में अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी, लेकिन साल 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। दोनों के बीच साल 2018 में अनबन की खबरें सामने आने लगी थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस लेखा और इमरान के बीच नजदीकियों के कारण ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हुई थी। लेखा की भी पहले शादी हो चुकी है। उनके एक्स-हसबैंड पाबलो चटर्जी और इमरान अच्छे दोस्त थे और वहीं अभिनेता की लेखा से मुलाकात हुई थी। इमरान खान की पत्नी ने पिछले दिनों साहिब सिंह लांबा के साथ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद दोनों की डेटिंग के भी कयास लगाए गए थे। 

यह भी देखें- इमरान खान की पूर्व पत्नी अवंतिका को मिला नया जीवनसाथी, यूज़र्स ने कमेंट कर पूछा- "Boyfriend है क्या?"

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 6 February 2023 at 17:32 IST