अपडेटेड 25 July 2025 at 18:12 IST
Sarzameen: 'सरजमीं' रिलीज होते ही फैंस के साथ इब्राहिम अली खान ने क्या किया? अचानक VIDEO हुआ VIRAL
Ibrahim Ali Khan Emotional Moment: बॉलीवुड में एंट्री लेते ही इब्राहिम अली खान चर्चा में आ गए। आज 25 जुलाई को उनकी फिल्म 'सरजमीं' रिलीज हुई है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इब्राहिम ने जिस रिस्पेक्ट और अपनेपन के साथ एक स्पेशली एबल्ड फैन से मुलाकात की, उसने हर किसी का दिल छू लिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस उनके संस्कार और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Ibrahim Ali Khan Emotional Moment: बॉलीवुड में एंट्री लेते ही इब्राहिम अली खान चर्चा में आ गए। आज 25 जुलाई को उनकी फिल्म 'सरजमीं' रिलीज हुई है, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनका एक इमोशन व्यवहार वाला वीडियो है। दरअसल इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इब्राहिम ने जिस रिस्पेक्ट और अपनेपन के साथ एक स्पेशली एबल्ड फैन से मुलाकात की, उसने हर किसी का दिल छू लिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस उनके संस्कार और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
'सरजमीं' की प्रीमियर में इब्राहिम अली का दिखा खास अंदाज
'सरजमीं' की प्रीमियर इवेंट में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान की जोड़ी ने खूब लाइमलाइट बटोरी। जहां सारा स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आईं, वहीं इब्राहिम ने कैजुअल लुक अपनाया। दोनों की मौजूदगी ने मीडिया और फैंस का ध्यान खींचा।
स्पेशली एबल्ड फैन संग एक्टर के खास अंदाज ने जीता दिल
'सरजमीं' के प्रीमियर से सबसे खास पल तब सामने आया जब इब्राहिम अली खान ने एक स्पेशली एबल्ड फैन के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखा गया कि इब्राहिम फैन के पास झुक कर बात करते हैं, उसका हाथ थामते हैं और वह काफी रिस्पेक्ट तरीके से पेश आते हैं। सोशल मीडिया पर इस इंसिडेंट की खूब तारीफ हो रही है। इस वीडियो पर एक्टर के फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फैंस ने किया रिएक्ट
नेटीजंस, इब्राहिम के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा कि 'वो सिर्फ दिखने में नहीं, व्यवहार में भी एक सच्चे जेंटलमैन हैं।' कुछ लोगों ने उनकी तुलना उनके पिता सैफ अली खान से की और कहा, 'संस्कार में दिखता है क्लास।' इब्राहिम और उस फैन के बीच की इस छोटी-सी मुलाकात ने हजारों दिल जीत लिए हैं। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और कई बॉलीवुड पेजों पर रीशेयर किया जा चुका है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 18:12 IST