अपडेटेड 29 April 2024 at 22:30 IST

'मेरा मतलब है कैसे...?' 74 की उम्र में हेवी वर्कआउट करते दिखे राकेश रोशन, बेटे ने शेयर की वीडियो

हाल ही में एक्शन फिल्म 'फाइटर में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया है।

राकेश रोशन ने का वर्कआउट वीडियो | Image: instagram

Rakesh Roshan Workout: हाल ही में एक्शन फिल्म 'फाइटर में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता राकेश रोशन को जिम में हेवी वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है।

ऋतिक के पिता ने जिम के अंदर एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्हें हेवी वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। राकेश ने कैप्शन में लिखा, ''मैं पोस्ट नहीं कर रहा था, लेकिन मैंने कभी वर्कआउट मिस नहीं किया। मेरा समर्पण दृढ़ है।"

सोमवार को ऋतिक ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपने पिता का वीडियो शेयर किया। उन्होंने हिंदी में लिखा, “मेरा मतलब है कैसे? अविश्वसनीय, पापा।" ऋतिक जो खुद एक फिटनेस फ्रीक हैं, अपने पूरे परिवार को फिट और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। ऋतिक की मां पिंकी रोशन भी अक्सर अपनी फिटनेस दिनचर्या का वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

यह भी पढ़ें… Sattu Sharbat: सुबह-सुबह पिएं सत्तू का शरबत, गर्मियों में इन परेशानियों को रखेगा दूर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 22:30 IST