अपडेटेड 14 April 2025 at 19:17 IST

'मैं उसे थप्पड़ मारना...'; कैमरे के सामने बाबिल ने हुमा से ऐसा क्या पूछ लिया, चिढ़ गईं एक्ट्रेस! बातचीत का VIDEO वायरल

Huma Qureshi Snaps At Babil Khan: हुमा कुरैशी से बाबिल खान ने ऐसा क्या पूछ लिया कि एक्ट्रेस खफा हो गईं। दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।

Huma Qureshi Snaps At Babil Khan | Image: instagram

Huma Qureshi Snaps At Babil Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बाबिल खान से किसी बात को लेकर खफा होती नजर आ रही हैं। ये वीडियो एक कॉस्टयूम पार्टी इवेंट का है जिसमें हुमा और बाबिल दोनों ही थीम के हिसाब से यूनिक ड्रेस में पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में बाबिल को किसी तीसरे इंसान को लेकर हुमा से सवाल करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, ये चीज एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई। शायद कैमरा देखकर वो इस टॉपिक पर बात करने से कतरा रही थीं।

बाबिल खान से क्यों चिढ़ीं हुमा कुरैशी?

ये वीडियो वेन्यू के बाहर का लग रहा है जिसमें दोनों कलाकारों को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान, बाबिल हुमा से कुछ पूछने लग जाते हैं। रेडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबिल ने एक्ट्रेस से कहा- "उसने फोन भी नहीं उठाया मेरा।" तब हुमा उनसे बोलती हैं कि बाद में बात करेंगे। 

This conversation between Huma and Babil is so painfully awkward to watch—by the end, it looked like she wanted to run as far away from him as possible 💀

u/Hell_holder11
BollyBlindsNGossip

फिर भी बाबिल बोलते हैं- ‘वो गुस्सा है मुझसे’। तभी हुमा थोड़े गुस्से में नजर आईं और कहती हैं- ‘मुझे नहीं पता, सॉरी’। वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे वो बाबिल से दूर भागने की कोशिश कर रही थीं। तभी वो अपनी दोस्त से कहती हैं- ‘मैं उस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं’। 

बाबिल खान और हुमा कुरैशी के वीडियो पर क्या बोले लोग?

बाबिल खान और हुमा कुरैशी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने बाबिल को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। एक ने लिखा- ‘जितना इरफान सर मीडिया के सामने कम दिखाते थे, उतना ज्यादा ही उनका बेटा शॉ करता है’। दूसरे ने लिखा- ‘साफ साफ दिख रहा है हुमा बात नहीं करना चाहती, फिर भी बाबिल उनके पीछे पड़े है’।

ये भी पढ़ेंः बेटे ने मां के साथ कर दी ऐसी हरकत, हो गई पानी-पानी...अब ट्रोलर्स पर निशा रावल ने साधा निशाना- मां बेटे के रिलेशनशिप पर ऐसे…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 19:17 IST