अपडेटेड 8 August 2025 at 10:00 IST

रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, दिल्ली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में किया दिल पर वार

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्कूटी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।

Huma Qureshi's cousin murdered in Delhi | Image: Republic, Instagram

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्कूटी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में गुरुवार रात को इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक का नाम आसिफ कुरैशी बताया जा रहा है।

हुमा कुरैशी के घर में मातम पसर गया जब उनके चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की एक पार्किंग विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी शाइना कुरैशी ने अब पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैसे स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में पड़ोस के दो लोगों ने उनके पति के दिल में कोई नुकीली चीज मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

हुमा कुरैशी के कजिन की दिल्ली में हत्या

मृतक आसिफ कुरैशी की पत्नी शाइना कुरैशी ने बताया कि ये घटना रात 9:30 बजे की है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके गेट के आगे पड़ोस के लड़कों ने अपनी स्कूटी लगा दी थी। जब आसिफ ने उनसे साइड होने को कहा तो उन आरोपियों ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और उनपर हमला कर दिया। शाइना ने आरोप लगाया कि उनमें से एक आदमी ने उनके पति के दिल में कोई नुकीली चीज मारी। शाइना पर भी हमला किया।

(दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार)

मृतक की पत्नी ने आगे बताया कि हमले के तुरंत बाद उनके पति को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। शाइना का कहना है कि उन दो आरोपियों ने पहले भी 3-4 बार उनके पति पर हमला किया है और इस बार उन्होंने जाबूझकर वार किया। वो अपने पति के साथ इस इलाके में रहती हैं। उनकी कोई संतान नहीं है। शाइना ने आरोपियों के नाम भी बताए- गौतम और उज्ज्वल।

चिकन सप्लाई का काम करता था मृतक

वहीं, भाई जावेद कुरैशी ने बताया कि आसिफ कुरैशी 47 साल के थे और चिकन सप्लाई का काम करते थे। घटना के समय जावेद अपनी दुकान पर थे जब उनकी भाभी का फोन आया। वो तुरंत भागकर गए तो देखा कि उनके भाई सड़क पर पड़े हुए थे। अब इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढे़ंः Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Day 7: एक हफ्ते में ही निकला दोनों फिल्मों का तेल, बॉक्स ऑफस के मामले में कौन आगे?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 07:46 IST