अपडेटेड 19 October 2025 at 11:44 IST
तो बात पक्की? सगाई की खबरों के बीच रूमर्ड मंगेतर संग नजर आईं हुमा कुरैशी, ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे साथ
Huma Qureshi Rumoured Boyfriend: हुमा कुरैशी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म 'थामा' की स्क्रीनिंग में शिरकत की थी। उनके साथ उनके रूमर्ड मंगेतर रचित सिंह भी पहुंचे थे।
Huma Qureshi Rumoured Boyfriend: हुमा कुरैशी पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि हुमा कुरैशी ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ गुपचुप सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने इन खबरों पर तो रिएक्ट नहीं किया लेकिन उनके साथ एक पब्लिक अपीयरेंस जरूर दे दी है।
जी हां, हुमा कुरैशी ने हाल ही में मुंबई में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' की स्क्रीनिंग में शिरकत की थी लेकिन इस इवेंट में वो अकेली नहीं पहुंचीं। उनके साथ उनके रूमर्ड मंगेतर रचित सिंह भी नजर आ रहे हैं।
रचित सिंह संग हुमा कुरैशी ने किया रिश्ता ऑफिशियल?
हुमा कुरैशी को सगाई की खबरों के बाद पहली बार रचित सिंह के साथ ऐसे पब्लिकली स्पॉट किया गया है। वो शनिवार की रात मुंबई में आयोजित मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। उन्होंने रेड कॉर्पेट पर रचित के साथ ढेर सारे पोज दिए। इस दौरान, दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे भी नजर आ रहे थे।
हुमा कुरैशी ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ था और बाल खुले रखे थे। उनके कानों में बड़े-बड़े झूमके उनके पूरे लुक की शान बढ़ा रहे थे। वहीं, उनके रूमर्ड पार्टनर रचित सिंह ब्लैक कुर्ते में देखे गए। रेड कार्पेट पर दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही थी। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या इस पब्लिक अपीयरेंस के जरिए हुमा अपने रिश्ते को पब्लिक कर रही हैं।
हुमा कुरैशी ने गुपचुप की सगाई?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ गुपचुप सगाई रचा ली है। दोनों कथित तौर पर सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब अपने रिश्ते को एक अलग नाम देने का फैसला कर लिया है। हालांकि, हुमा ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है लेकिन जिस तरह वो रचित के साथ 'थामा' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं, उसे देख लग रहा है कि अब वो भी खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार करने के लिए तैयार हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 11:44 IST