अपडेटेड 4 January 2023 at 08:31 IST

Hrithik Roshan ने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर; Anil Kapoor और Varun Dhawan के कमेंट ने खींचा लोगों का ध्यान

'सुपर 30' (Super 30) स्टार ने हाल ही में अपनी टोन्ड बॉडी की तस्वीरें शेयर की जिसने सभी को हैरान कर दिया। 

PC: Instagram/hrithikroshan | Image: self

Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 48 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं और वह अक्सर फैंस को फिटनेस गोल्स (Fitness Goals) देते रहते हैं। 'सुपर 30' (Super 30) स्टार ने हाल ही में अपनी टोन्ड बॉडी की तस्वीरें शेयर की जिसने सभी को हैरान कर दिया। 

एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने 6 पैक एब्स (6 Pack Abs) फ्लॉन्ट करते नजर आए। ब्लैक जिम आउटफिट में एक्टर काफी हैंडसम दिख रहे थे साथ ही उनकी टोन्ड बॉडी लोगों का ध्यान खींच रही है। 'फाइटर' एक्टर की फिटनेस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ठीक है चलिए चलते हैं 2023।'

यह भी पढ़ें:  Singham Again: Rohit Shetty ने Ajay Devgn को सुनाई स्क्रिप्ट; एक्टर बोले- '...ये हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर होगी'

ऋतिक रोशन के इस पोस्ट को अब तक लाखों बार पंसद किया जा चुका है। सिर्फ आमजन ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी उनके इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर ने 'फाइटर' एक्टर ऋतिक के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये हैं असल हीरो।' वरुण धवन ने एक इमोजी के साथ लिखा, 'तो ठीक है।' वहीं करण वाही ने भी कमेंट कर लिखा, 'ठीक है।'

यह भी पढ़ें:  Yami Gautam का ‘दिल मेरा धक धक डोले’ पर डांस करने का वीडियो हुआ Viral, अलग अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस  

बता दें कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों ने क्रिसमस ट्रिप की फोटोज शेयर की थी जिसे खूब पसंद किया गया था। 

ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स

काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋतिक रोशन काफी समय बाद एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) से पर्दे पर जलवा बिखेरते दिखेंगे। इसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आएंगी। यह मच अवेटेड फिल्म 25 जनवरी साल 2024 में रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra और Kiara Advani वापस लौटे मुंबई; अगले महीने ले सकते हैं सात फेरे

यह भी पढ़ें: Tamannah Bhatia और Vijay Varma एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट? Viral हो रहा 'किसिंग वीडियो'

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 January 2023 at 08:29 IST