अपडेटेड 22 September 2024 at 17:47 IST
ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘स्त्री 2’ की टीम को नये रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई दी
अभिनेता ऋतिक रोशन ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के लिए इसके निर्माताओं की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म जगत को सिनेमाघरों में ऐसे ही और खुशनुमा पल मिलते रहेंगे।
Stree 2 Record: अभिनेता ऋतिक रोशन ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के लिए इसके निर्माताओं की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म जगत को सिनेमाघरों में ऐसे ही और खुशनुमा पल मिलते रहेंगे।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना हैं। फिल्म ‘स्त्री 2’ 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ की दूसरी कड़ी है। निरेन भट्ट द्वारा लिखित और दिनेश विजान के बैनर ‘मैडॉक फिल्म्स’ के तहत निर्मित फिल्म ‘स्त्री 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह हमारे सिनेमा के लिए बहुत खुशी का समय है क्योंकि 'स्त्री 2' ने हम सभी के लिए नए रिकॉर्ड बनाए हैं। फिल्म ‘स्त्री’ भी शानदार थी और उसी के विचार को आगे ले जाते हुए फिल्म ‘स्त्री 2’ वाकयी सराहनीय है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसे ‘सेल्युलाइड’ पर लाने वाली टीम को बधाई। आप लोग सच्चे सितारे हैं। दिनेश विजान, ‘मैडॉक फिल्म्स’ जियो स्टूडियो, अमर कौशिक, निरेन भट्ट और पूरी टीम को बधाई!’’
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 17:47 IST