अपडेटेड 24 January 2024 at 15:37 IST
Fighter: तो इस वजह से खाड़ी देशों में बैन हुई Hrithik Roshan की फिल्म? रिलीज से पहले मेकर्स को झटका
Fighter: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘फाइटर’ को यूएई में छोड़कर, सभी खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है।
Fighter Banned in Gulf Countries: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। अब रिलीज के एक दिन पहले फिल्म को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘फाइटर’ को यूएई में छोड़कर, सभी खाड़ी देशों में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है।
बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘फाइटर’ को लेकर दर्शकों में अच्छा-खासा हाइप बन चुका है। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग में भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि, खाड़ी देशों में ‘फाइटर’ को बैन कर दिया गया है।
‘फाइटर’ नहीं होगी अब खाड़ी देशों में रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो फाइटर अब यूएई को छोड़कर किसी और खाड़ी देश में रिलीज नहीं हो सकेगी। मेकर्स को GCC सेंसर से फिल्म रिलीज करने की मंजूरी नहीं मिली है। सेंसर स्क्रीनिंग 10 जनवरी 2024 को रखी गई थी। फिर 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर ये बताया गया कि ‘फाइटर’ को लगभग हर खाड़ी देश में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है। ये खबर वाकई फिल्म के मेकर्स के लिए किसी बड़े शॉक से कम नहीं है जो बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज करना चाहते थे। मेकर्स ने प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फिल्म में कई बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा, ‘फाइटर’ में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल में दिखाई देंगे। ‘फाइटर’ का खाड़ी देशों में बैन होने का कारण इसका सब्जेक्ट बताया जा रहा है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारतीय वायु सेना एक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर देती है।
‘फाइटर’ के बारे में जानिए
फिल्म ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो पहले ऋतिक रोशन को सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ में भी डायरेक्ट कर चुके हैं। ये एक एरियल एक्शन फिल्म होगी जो 25 जनवरी 2024 यानि कल सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। रिपब्लिक डे करीब है तो वीकेंड में फिल्म के अच्छा-खासा कलेक्शन करने की उम्मीद है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 09:24 IST