अपडेटेड 7 March 2025 at 09:06 IST

हनी सिंह के Maniac गाने पर बवाल, हाई कोर्ट पहुंचीं ये मशहूर एक्ट्रेस, बोलीं- ये वल्गर सॉन्ग सुनकर अनसेफ फील होता है...

Honey Singh Maniac Song: हनी सिंह का लेटेस्ट ट्रैक ‘मैनिएक’ इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने जनहित याचिका दायर की है।

Honey Singh in Maniac Song | Image: X

Honey Singh Maniac Song: सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह चाहकर भी खुद को कंट्रोवर्सी से नहीं बचा सकते। अक्सर उनके गानों को लेकर बवाल मचता रहता है। कमबैक करने के बाद भी हालात ज्यादा बदले नहीं हैं। उनका लेटेस्ट ट्रैक ‘मैनिएक’ इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है।

खबरों की माने तो, नीतू चंद्रा ने सॉन्ग ‘मैनिएक’ को “अश्लील” बताते हुए इसके सिंगर हनी सिंह को घेर लिया है। उनका आरोप है कि महिलाओं के शरीर पर कमेंट करते हुए आजकल कई अश्लील और फूहड़ गाने बनाए जा रहे हैं।

हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ के खिलाफ शिकायत दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जनहित याचिका पर इस महीने के अंत में सुनवाई हो सकती है। इस याचिका में हनी सिंह के साथ साथ गाने में कोलैबोरेट करने वाले गीतकार लियो ग्रेवाल और भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी का नाम भी शामिल है।

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कहा कि ‘ऐसे भोजपुरी और हिंदी वल्गर सॉन्ग की वजह से महिलाएं अनसेफ फील करती हैं’। उनका आरोप है कि ‘आज के दौर में महिलाओं को लेकर बहुत अश्लील गाने बनाए जा रहे हैं जिसमें औरतों के जिस्म को लेकर फूहड़ कमेंट होते हैं’। उन्होंने ऐसे गानों पर रोक लगाने की मांग की है। नीतू ने कहा कि ‘ऐसे गाने सुनकर लोगों को लगता है कि वो महिलाओं को कुछ भी कह सकते हैं’।

'अश्लील गाने सुनकर लड़कियां अनसेफ फील करती हैं'

नीतू चंद्रा ने आगे कहा कि 'लोगों को अब इस तरह के गाने काफी नॉर्मल लगने लगे हैं। स्कूल के बच्चे भी ऐसे गानों पर रील बनाते हैं जिन्हें इनका मतलब भी नहीं पता होता। छोटी लड़कियां का कॉन्फिडेंस इन गानों को सुनकर कम हो रहा है। उन्हें घर से बाहर निकलते वक्त सेफ फील नहीं होता। वो सिर झुकाकर चलती हैं और डर-डर कर जी रही हैं'।

ये भी पढे़ंः अक्षय कुमार ने 'जानी दुश्मन' का मजाक उड़ाते हुए सोनू निगम को छेड़ा तो सिंगर ने ऐसे किया रिएक्ट, मजेदार वीडियो वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 09:06 IST