अपडेटेड 15 March 2024 at 18:38 IST

Holi 2024: होली में क्या पहनें को लेकर है कंफ्यूज? आलिया से कियारा तक से लें ट्रेंडी ड्रेसिंग आइडिया

होली से पहले ही लोगों के मन में होली पार्टी के कपड़ों को लेकर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर क्या पहनें। ऐसे में आप इन सेलेब्स से ट्रेंडी आडियाज ले सकते हैं।

सेलेब्स से लें होली पार्टी ड्रेसिंग आइडिया | Image: Image:X/Instagram

Holi Trendy Dressing Ideas Celebrity Style: रंगों और मौज-मस्ती के त्योहार होली को आने में अब बस कुछ दिन ही और रह गए हैं। ऐसे में हर कोई इसकी तैयारियों में जुट गया है। रंगों से लेकर कपड़ों तक की खरीदारी की जा रही हैं। वहीं कई लोग इस मौके पर पार्टी का आयोजन करते हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने कपड़ों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर भी होली पार्टी में अपने लुक को लेकर परेशान है, तो आप आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक कुछ सेलेब्रिटीज से ट्रेंडी ड्रेसिंग आइडियाज ले सकते हैं।

आमतौर पर होली में रंग-बिरंगे और सफेद कपड़े ही ट्रेंड में होते हैं, लेकिन अगर इस बार आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं और सबसे अच्छा दिखना चाहते हैं, तो होली खेलते समय और उसके बाद पार्टियों में हिस्सा लेने के लिए आप अक्सर ही अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाले कुछ सेलेब्स से टिप्स ले सकते हैं।

दीपिका-रणबीर के आइकॉनिक लुक को करें ट्राई

हर साल होली में सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बलम पिचकारी में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के आइकॉनिक लुक को शायद ही कोई भूल सकता है। इस सॉन्ग में दीपिका ने न सिर्फ खूबसूरत कपड़े पहने हुए थे, बल्कि होली पार्टी के लिए उनकी ड्रेस भी अच्छी थी। डेनिम शॉर्ट्स या पैंट और सफेद शर्ट यह लड़के और लड़की दोनों के लिए होली पार्टी में पहने के लिए बेस्ट है।

ऐश्वर्या राय बच्चन के पटियाला सूट से ले सकती हैं टिप्स

साल 2010 में आई अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म एक्शन रीप्ले के गाने 'छान के मोहल्ला सारा' में ऐश्वर्या ने लड़कियों के लिए होली पर पहनने के लिए बेस्ट ड्रेस ऑप्शन दिया है। ऊपर से पैर तक सफेद पटियाला सूट और कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा, लंबी चोटी के साथ एक ऐसी ड्रेस है, जो सुंदर दिखने के साथ ही आपको होली पर पूरा बॉलीवुड एहससा भी देगा।

पार्टी के बाद आलिया भट्ट के इस लुक को करें ट्राई

वहीं अगर आप होली के बाद किसी पार्टी में शामिल होते हैं, तो आप आलिया भट्ट के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं। आलिया की तरह सिंपल शिफॉन साड़ी पहनकर आप पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

लड़के ट्राई करें कुर्ता

रंग बरसे में अमिताभ बच्चन से लेकर डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली में अक्षय कुमार और इसके बाद लहू मुंह लग गया में रणवीर सिंह तक सभी सेलेब्स ने होली खेलने के लिए सफेद कुर्ते का इस्तेमाल किया है। ऐसे में लड़के इस तरह के आउटफिट्स को ट्राई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें… 'कौन है अपराधी...?' सीट से हिलने नहीं देगा Murder Mubarak का सस्पेंस, आखिरी तक बांधे रहेगी फिल्म

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 18:32 IST