अपडेटेड 4 November 2022 at 17:28 IST

Himesh Reshammiya की फिल्म 'Badass Ravi Kumar' का टीजर रिलीज, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Himesh Reshammiya Film: हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar) का टीजर जारी किया है।

| Image: self

Himesh Reshammiya Film: मशहूर कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar) का टीजर जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग टीजर पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। यह फिल्म रवि कुमार के रोल का स्पिनऑफ है, जिसे हिमेश ने 2014 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘द एक्सपोज’ (The Xpose) में निभाया था।

टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो को कुछ लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था जिन्होंने रेशमिया के किरदार की तारीफ की। हालांकि, बहुत से ऐसे भी हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक ने ये तक लिख दिया कि ‘मेकर्स को ऑस्कर 2024 के लिए पहले से ही प्रचार शुरू कर देना चाहिए’। 

हिमेश रेशमिया की फिल्म पर मिले तरह-तरह के रिएक्शन

जबसे सिंगर ने टीजर रिलीज किया है, तबसे ही वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक यूजर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “इस फिल्म को बनाने के लिए धन्यवाद हिमेश सर। टीजर देखने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई, मैं आपकी तरह ही बैडऐस बनना चाहता हूं। बहुत हो गया हॉलीवुड, साउथ फिल्मों का राज। सबको पेलेगा और ऑस्कर लाएगा अपना #BadassRaviKumar।”

वही, किसी दूसरे ने कमेंट किया- “क्या घोषणा की है, क्या टीजर है। मैंने कभी इतना शानदार VFX, एक्टिंग और सबसे जरूरी- डायलॉग्स नहीं देखे। हॉलीवुड को इसका पता चलना चाहिए।” वही, बहुत से लोगों ने तो ये तक कह दिया कि ‘ये बाहुबली 2 (Baahubali 2) और RRR जैसी आइकोनिक फिल्मों को भी पछाड़ देगी’।

इस बीच, आपको बता दें कि ये एक्शन एंटरटेनर अगले साल ही रिलीज होने वाली है। हिमेश इससे पहले ‘आप का सुरूर’, ‘कर्ज’, ‘कजरारे’, ‘हैप्पी हार्डी’ और ‘हीर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेः Air Pollution: प्रदूषण से किसको सबसे ज्यादा खतरा और कैसे करें बचाव? Dr Randeep Guleria ने दिए हर सवाल के जवाब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 November 2022 at 17:20 IST