अपडेटेड 20 September 2025 at 23:13 IST
'प्रोफेशन पर जाना है...', Rise And Fall में हाई वोल्टेज ड्रामा, आदित्य नारायण पर क्यों फूटे कीकू शारदा?
'राइज एंड फॉल' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां आदित्य नारायण पर कीकू शारदा फूटते नजर आए।
Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' दर्शकों के बीच छाया हुआ है। शो का यूनिक कॉन्सेप्ट और कंटेस्टेंट्स लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए हैं। इस बीच शो का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। यहां कीकू शारदा और आदित्य नारायण के बीच ऐसी अनबन हुई कि माहौल गर्मा गया।
दरअसल, शो के होस्ट अशनीर ने कीकू से पूछा कि पेंट हाउस का क्या हाल है? जवाब में कीकू ने कहा कि बहुत अच्छा है लेकिन एक ट्रायो ने माहौल खराब कर रखा है।
कीकू शारदा ने किया किसका जिक्र?
जान लें कि ट्रायो से कीकू का इशारा आदित्य नारायण, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल पर था। कीकू ने कहा कि जिस तरह से ये खेल रहे हैं मुझे ये पसंद नहीं आ रहा। ये लोग वर्कर्स को ऊपर नहीं आने देने की सोचते हैं। ये लोगों को नीचा दिखाने को कोशिश करते हैं। इस पर धनश्री असहमति जताती हैं।
अर्जुन पर आगबबूला हुए आदित्य नारायण?
इसके बाद बेसमेंट में मौजूद अर्जुन बिजलानी आदित्य नारायण से कहते हैं कि वो कभी भी गलत के खिलाफ स्टैंड नहीं लेते। अर्जुन की इस बात पर सिंगर भड़क जाते हैं। वो एक्टर से कहते हैं कि आप कोई दूध पीते बच्चे नहीं हो। टीवी में आते ही आप बड़ा अपना मुंह चलाने लगते हो। जब आप पेंटहाउस में थे तब आपकी ये आवाज कहां थी?
आदित्य पर भड़के कीकू शारदा
प्रोमो में आगे देखा गया कि कीकू शारदा आदित्य से कहते हैं कि आप मजाक के नाम पर किसी से बद्तमीजी नहीं कर सकते। कीकू की इस बात पर आदित्य कहते हैं कि फिर ऐसे तो आपके हजार जोक्स में से 500 जोक्स सारकाज्म होते हैं, तो क्या कि आप बद्तमीजी करते हो? इतना सुनते ही कीकू भड़क उठते हैं। वो आगे गुस्से में आदित्य से कहते हैं कि 'प्रोफेशन पर जाना है?'
शो में ये कंटेस्टेंट्स शामिल
बता दें कि शो में कीकू शारदा और आदित्य नारायण के अलावा आहना कुमार, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, आरुष भोला, आकृति नेगी, बाली और अर्जन बिजलानी है। पावर स्टार पवन सिंह और रेसलर संगीता फोगाट ने अचानक शो छोड़ दिया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 23:13 IST