अपडेटेड 25 May 2025 at 10:53 IST
Hera Pheri 3: 'मेरे वकील ने जवाब भेजा...', परेश रावल ने पहले ब्याज समेत लौटाए पैसे, अब बयान जारी कर क्या कहा? यूजर्स बोले- PR गेम
परेश रावल ने नया बयान जारी कर कहा है कि अगर मेकर्स एक बार उनका भेजा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।
Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक 'हेरा फेरी' और फिर इसका दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। पिछली दोनों फिल्मों की सक्सेस के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया। अक्षय कुमार, सुनीश शेट्टी और परेश रावल तीनों की हिट तिकड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए। इन सबके बीच, बाबूराव गणपत राव आप्टे का किरदार अदा करने वाले एक्टर परेश रावल के फिल्म छोड़ने के ऐलान ने दर्शकों के इंतजार पर पानी फेर उसे चकनाचूर कर दिया। इसके बाद से 'हेरा फेरी 3' इस साल के बॉलीवुड इंडस्ट्री के हॉट टॉपिक में से एक बना हुआ है।
जब से परेश रावल ने आइकॉनिक फ्रेंचाइजी छोड़ने का ऐलान किया है, तबसे ही इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीगल नोटिस मिलने के बाद परेश रावल ने 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट वापस लौटा दी थी। कथिततौर पर उन्होंने फिल्म से अगल होने के लिए थोड़े और ज्यादा पैसे भी दिए। टर्म शीट के मुताबिक, परेश रावल को 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट मिला था। इस बीच परेश रावल ने एक पोस्ट शेयर कर अपना नया बयान जारी कर दिया है जिसमें उनके सुर बदले से नजर आ रहे हैं।
परेश रावल ने बयान किया जारी
परेश रावल ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे टर्मिनेशन और बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे (प्रोडक्शन कंपनी) मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।'
यूजर्स ने बताया PR गेम
परेश रावल के इस ट्वीट से ये बात भी साफ हो रही है कि वो लीगल तरीके से 'हेरा फेरी 3'के प्रोड्यूसर्स को जवाब दे रहे हैं। वहीं उनके इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों का कहना है कि अगर बाबू राव नहीं तो हेरा फेरी भी नहीं। एक यूजर ने लिखा, 'नो बाबू राव, नो हेरा फेरी। फिल्म ही देखनी नहीं है अब तो। जिस एक्टर की वजह से फिल्म इतना बड़ा बना, उस पर ही 25 करोड़ का केस कर दिया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सर आप फिल्म से एग्जिट क्यों कर रहे हो?' एक और यूजर ने लिखा, 'परेश जी आपको हेरा फेरी 3 कभी नहीं छोड़नी चाहिए। बाबू भैया नहीं, हेरा फेरी नहीं। आप इस फ्रैंचाइज़ी की आत्मा हैं। ये काम नहीं करेगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर बाबू भैया ही नहीं तो फिर कैसी ‘हेरा फेरी’?' एक और यूजर ने लिखा, 'सब स्क्रिप्टेड और पीआर गेम लग रहा है।'
परेश रावल के फैसले से आहत हैं अक्षय?
ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही थीं कि परेश ने फीस या क्रिएटिव डिफरेंस के चलते ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है। हालांकि, डायरेक्टर का कहना है कि 'फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार कभी डायरेक्टर के विजन में दखलअंदाजी नहीं करते हैं, ना ही किसी का रोल कम करते हैं"।
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक पोर्टल से बातचीत में बताया- “हम सबके कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे। 10 दिन पहले सुनील, अक्षय और परेश ने एक सीन और एक IPL का टीजर शूट किया था। जब सब ने मिलकर फैसला किया कि हम ‘’हेरा फेरी 3' कर रहे हैं, तभी अक्षय ने फ्रेंचाइजी के राइट्स खरीदे थे। अक्षय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने मुझसे पूछा, 'प्रियान, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?' अक्षय को पैसों का नुकसान नहीं होना चाहिए क्योंकि परेश ने अचानक से काम छोड़ दिया। मैं समझता हूं कि उन्हें जरूरी एक्शन लेना ही पड़ेगा”।
यह भी पढ़ें: परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3 तो इमोशनल हो गए थे अक्षय कुमार, डायरेक्टर प्रियदर्शन को लगाया फोन, फिर…
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 10:50 IST