अपडेटेड 2 May 2024 at 17:01 IST

'हम प्यार भरी दुनिया में...', एनिवर्सिरी पर हेमा मालिनी ने अपने ड्रीम मैन के लिए लिखा प्यारा नोट

Wedding Anniversary: धर्मेंद्र और हेमा ने लगभग 28 फिल्मों में एक-साथ काम किया है। वे पहली बार 1970 में 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर मिले और प्यार हो गया।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र | Image: Instagram

Hema Malini & Dharmendra: बॉलीवुड के मशहूर कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र आज यानी 2 मई को शादी की 44वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर ड्रीम गर्ल ने एक प्यारा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया।

हेमा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी धर्मेंद्र के साथ कुछ पुरानी और कुछ अनदेखी तस्वीरें थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''आज हमारी 44वीं शादी की सालगिरह। इस सफर में दो खूबसूरत बेटियां और प्यारे नाती-नातिन है और हम प्यार भरी दुनिया में खोए हुए हैं!"

हेमा ने कहा, "हमारे फैंस का प्यार और उनका समर्थन लगातार बरकरार है! मैं जीवन से और क्या मांग सकती हूं? जिंदगी में इस तरह के उपहार के लिए भगवान को दिल से शुक्रिया।"

धर्मेंद्र और हेमा ने लगभग 28 फिल्मों में एक-साथ काम किया है। वे पहली बार 1970 में 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर मिले और प्यार हो गया। 'तुम हसीन मैं जवान' के बाद वे 'नया जमाना', 'राजा जानी', 'सीता और गीता', 'शोले', 'चरस', 'जुगनू', 'आजाद' और 'दिल्लगी' जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। उनकी एक साथ आखिरी फिल्म 'शिमला मिर्ची' थी, जो 2020 में रिलीज हुई, इसमें हेमा ने टाइटल रोल निभाया और धर्मेंद्र ने कैमियो किया।

बता दें कि दोनों ने साल 1980 में आज ही के दिन शादी की थी। इस कपल की दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल। धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर थी, जिनसे उनके दो बेटे सनी और बॉबी देओल हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat 3: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सामने आई रिलीज डेट, जानें कब बैठेगी फुलेरा गांव में ‘पंचायत’

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 17:01 IST