अपडेटेड 2 May 2024 at 10:22 IST
Hema Malini Dharmendra Anniversary: मां-पापा की एनिवर्सरी पर बेटी ईशा देओल ने शेयर की प्यारी तस्वीर
Hema Malini Dharmendra 44th Wedding Anniversary: आज हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपनी शादी की 44वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Hema Malini Dharmendra 44th Wedding Anniversary: बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में शुमार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी गुरुवार को अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन धर्मेंद और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की इस जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। इस कपल ने साल 1980 में 2 मई को शादी कर ली थी। जिसके बाद से फैंस इनके बारे में जानने के लिए हमेशा काफी एक्साइटेड रहते हैं।
वहीं, अपने मां-पापा की एनिवर्सरी के मौके पर कपल की बेटी ईशा देओल ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है और इसे एक प्यारा-सा कैप्शन भी दिया है।
ईशा देओल ने शेयर की क्यूट तस्वीर
तस्वीर में हेमा मालिनी ने हसबैंड धर्मेंद के कंधों पर सिर रखा हुआ है। इस दौरान धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी का हाथ पकड़ा हुए है और दोनों इस तस्वीर में स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं जो कि काफी क्यूट है। वहीं इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए ईशा देओल ने लिखा है, "मेरे पापा और मां को सालगिरह की शुभकामनाएं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मैं बस आपको गले लगाना चाहती हूं।"
ईशा देओल की इस पोस्ट पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के फैंस उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। साथ ही वह दोनों को हमेशा साथ रहने और उनकी अच्छी हेल्थ की दुआ भी कर रहे हैं।
बता दें, धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से पहली ही नजर में प्यार हो गया था। ये कारनामा साल 1970 में फिल्म 'तुम हसीं मैं जवां' के सेट पर हुआ था। धर्मेंद्र हेमा को देखते ही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। हालांकि, उस वक्त धर्मेंद्र प्रकाश कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए थे। इसके बाद एक्टर ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। हेमा और धर्मेंद्र आज भी बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 10:22 IST