अपडेटेड 4 May 2024 at 14:55 IST

देओल परिवार में फिर अनबन? हेमा-धर्मेंद्र ने दोबारा की शादी तो नहीं पहुंचे सनी-बॉबी,सामने आई बड़ी वजह

Hema Malini and Dharmendra Anniversary: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को 44 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर उन्होंने फिर से शादी रचाई है।

धर्मेंद्र-हेमा की शादी में नहीं दिखे सनी-बॉबी | Image: instagram

Hema Malini and Dharmendra Anniversary: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने अपनी 44वीं शादी की सालगिरह का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया था। बॉलीवुड कपल ने एक बार फिर शादी की। उन्होंने एक-दूसरे को जयमाला पहनाते हुए हमेशा साथ रहने की कस्में खाईं। हालांकि, इस सेलिब्रेशन में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) शामिल नहीं हुए थे जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि सनी और बॉबी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे हैं। ऐसा अक्सर खबरों में सुनने को मिलता रहा है कि कैसे दोनों भाईयों की अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से नहीं बनती है और वे दोनों हमेशा ड्रीम गर्ल से सम्मानजनक दूरी ही बनाकर रखते हैं। ऐसे में जब सनी और बॉबी दोनों ही एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में शामिल नहीं होंगे तो जाहिर है कि खबरें बनेंगी ही।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने फिर रचाई शादी

More photos for you pic.twitter.com/20naRKL8gA

Hema Malini (@dreamgirlhema)

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को 44 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर कपल ने फिर से शादी रचाकर अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट (Dharmendra and Hema Malini's 44th anniversary celebration) किया है। कपल की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, इस एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में सनी और बॉबी नहीं दिखे जिसे लेकर एक बड़ा कारण सामने आया है।

बॉलीवुड लाइफ ने एक सूत्र के हवाले से इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है। सूत्र ने पोर्टल को बताया कि अब सनी-बॉबी और ईशा-अहाना देओल के बीच रिश्ते मधुर हो चुके हैं। भाइयों और बहनों के बीच अब बॉन्डिंग दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है। यही कारण है कि ईशा ने अपने बड़े भाई सनी के लिए ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग भी होस्ट की थी। हालांकि, सनी और बॉबी धर्मेंद्र और हेमा के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि दोनों अपने-अपने काम में बिजी थे।

Photos from today at home pic.twitter.com/JWev1pemnV

Hema Malini (@dreamgirlhema)

सनी और बॉबी नहीं हुए धर्मेंद्र-हेमा की शादी में शामिल

बॉबी देओल इस समय इटली में हैं जबकि सनी अपनी आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग में बिजी हैं। यही कारण है कि दोनों भाई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी में नहीं जा पाए। 

आपको बता दें कि पिछले साल जब अगस्त में सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी, तब उसके एक दिन बाद उनकी सौतेली बहन ईशा देओल ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। उस समय चारों बहन भाई- सनी, बॉबी, ईशा और अहाना एक साथ एक ही फ्रेम में कैप्चर हुए थे। ये देख धर्मेंद्र भी भावुक हो गए थे। ये शायद पहला मौका था जब चारों बहन भाई एक साथ किसी इवेंट में स्पॉट हुए हो।

ये भी पढ़ेंः अनुष्का शर्मा के 36वें बर्थडे सेलिब्रेशन की INSIDE PICS, पति विराट ने रखा था स्पेशल डिनर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 May 2024 at 08:01 IST