अपडेटेड 19 December 2023 at 12:46 IST
क्या आपने देखी हैं अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim पर बनी ये Movies? देखिए पूरी लिस्ट
Dawood Ibrahim Based Movies: अगर आप अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको ये फिल्में जरूर देखनी चाहिए।
Dawood Ibrahim Based Movies: इन दिनों मुंबई बम हमलों के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके बाद लोग इंटरनेट पर दाउद इब्राहिम के बारे में और उनकी जिंदगी के बारे में काफी कुछ सर्च कर रहे हैं। अगर आप भी दाउद इब्राहिम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हिंदी फिल्म की जगत की कुछ फिल्में जरूर देखनी चाहिए।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- क्या आपने देखी दाऊद इब्राहिम पर बनी फिल्में?
- दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर हैं आधारित
- नोट कर लें पूरी लिस्ट
जी हां, बॉलीवुड की कुछ फिल्में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जीवन पर आधारित हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप दाऊद इब्राहिम पर बनी कौन-कौन सी हिंदी फिल्में देख सकते हैं।
डी
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'डी' दाउद इब्राहिम और उसकी जिंदगी पर आधारित है। जिसे विशराम सावंत ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में दाउद की डी कंपनी की काली सच्चाई का कच्चा-चिट्ठा देखने को मिलेगा। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी।
कम्पनी
साल 2002 में आई डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' उस दौर की कहानी बयां करती है जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज था। इस दौर में खासतौर से दाउद इब्राहिम का सिक्का चलता था। अजय देवगन, विवेक ओबरॉय जैसे तमाम सितारों से लैस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
ब्लैक फ्राइडे
साल 2007 में आई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' मुंबई में हुए धमाकों और धमाकों के पीछे शामिल दाऊद इब्राहिम की भूमिका पर आधारित है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
हसीना पार्कर
अगर आप दाउद इब्राहिम के साथ-साथ उनकी बहन हसीना पार्कर के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आपको साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'हसीना पार्कर' जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म को अपूर्वा लखिआ ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने दाउद की बहन हसीना पार्कर का दमदार किरदार निभाया है।
शूटआउट एट वडाला
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' भी अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, सोनू सूद और मनोज बाजपेयी जैसे कई बड़े कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 December 2023 at 10:46 IST