अपडेटेड 26 October 2024 at 20:02 IST

Gurmeet Choudhary ने वर्कआउट से पहले खाई स्वीट डिश, फिर दिखाया मार्शल आर्ट सेशन में फिटनेस

अभिनेता गुरमीत चौधरी ने मार्शल आर्ट सेशन में अपनी फिटनेस दिखाते हुए कहा कि वह केक खाकर एनर्जी से भरपूर है, और वर्कआउट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

गुरमीत चौधरी | Image: instagram

Gurmeet Choudhary: अभिनेता गुरमीत चौधरी ने मार्शल आर्ट सेशन में अपनी फिटनेस दिखाते हुए कहा कि वह केक खाकर एनर्जी से भरपूर है, और वर्कआउट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने ब्लैक जिम वियर और चंकी सनग्लासेस पहने हुए देखा जा सकता है। अभिनेता अपने इस आउटफिट में अपनी हृष्ट पुष्ट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आए।

उन्होंने लिखा, “एक और इंटेंस मार्शल आर्ट सेशन पूरा किया,अपनी लिमिट को आगे बढ़ाया, स्किल्स को शार्प किया, कुछ पंच लगाए, केक खाया और अब मैं तैयार हूं। चलो शुरू करते हैं।'' हाल ही में गुरमीत ने करवा चौथ पर अपनी पत्नी देबिना के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया। अभिनेता ने इस त्यौहार पर अपने दिल की बात शेयर की, और बताया कि यह त्यौहार उनके जीवन में इतना खास क्यों है।

गुरमीत ने शेयर किया, “करवा चौथ मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। यह सिर्फ देबिना के लिए व्रत रखने के बारे में नहीं है, बल्कि एक-दूसरे का साथ देने और अपने रिश्ते को और गहरा करने के बारे में है। मेरा मानना ​​है कि हम साथ में जो भी कदम उठाते हैं, वह हमारे रिश्ते को मजबूत बनाता है और यह परंपरा हमें अपने प्यार को व्यक्त करने का एक पल देती है।”

उन्होंने कहा, "उसके लिए उपवास करके, मैं यह दिखाना चाहता हूं कि मैं उनके साथ जीवन की इस यात्रा में उतना ही प्रतिबद्ध हूं जितना वह है। इस साल, मैं अपने हाथों से उसके लिए कुछ खास बनाने की योजना बना रहा हूं। देबिना हमेशा से मेरा सबसे बड़ा सहारा रही हैं और मैं इस करवा चौथ को वाकई यादगार बनाना चाहता हूं।"

गुरमीत और देबिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जीवन से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। गुरमीत ने टेलीविजन शो 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका से प्रसिद्धि पाई जबकि देबिना ने भी उसी शो में सीता की भूमिका निभाई। उनकी ऑन-स्क्रीन साझेदारी वास्तविक जीवन में रोमांस में बदल गई और उन्होंने फरवरी 2011 में शादी कर ली। दंपति की दो बेटियां हैं। 

यह भी पढ़ें… Shilpa Rao ने पुरुष और महिला सिंगर्स के बीच भेदभाव पर की बात

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 20:02 IST