अपडेटेड 18 January 2026 at 18:36 IST

‘किसी बड़ी साजिश का शिकार हुआ परिवार…’; पत्नी सुनीता संग मनमुटाव की खबरों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

Govinda: गोविंदा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय तक उनके पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने की अफवाहें उड़ती रहीं जिनपर एक्टर ने आखिरकार रिएक्ट किया है।

Govinda and Sunita Ahuja | Image: X

Govinda: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ उर्फ गोविंदा बीते कई महीनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। लंबे समय तक उनके पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने की अफवाहें उड़ती रहीं जिनपर एक्टर ने आखिरकार रिएक्ट किया है।

गोविंदा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि वो अब और चुप नहीं रह सकते क्योंकि इससे वो ‘कमजोर’ दिख रहे हैं और लोगों के मन में उनकी ‘गलत छवि’ बनती जा रही थी। उन्होंने पर्दे के पीछे ‘किसी बड़ी साजिश’ का भी जिक्र किया और कहा कि कैसे उन्हें बताया गया था कि इसमें उनके करीबी लोगों का भी बिना जाने ‘इस्तेमाल’ किया जाएगा।

गोविंदा के खिलाफ ‘साजिश’?

गोविंदा ने कहा कि ‘साजिश में पहले परिवार प्रभावित होता है और फिर समाज तक फैलता है। मैं कई सालों से काम से दूर रहा, मेरी फिल्मों का कोई मार्केट नहीं है। प्लीज ये मत समझना कि मैं शिकायत कर रहा या रो रहा हूं। मैंने खुद कई फिल्में रिजेक्ट की हैं, इसलिए मैं इस बारे में नहीं रोता’। 

उन्होंने कहा कि कैसे सुनीता भी उनके फिल्में रिजेक्ट करने से परेशान रहती हैं लेकिन ये नहीं देख पा रहीं कि उन्हें भी खुद इस ‘साजिश में खींचा जा रहा’ है। उन्हें अनजाने में एक बड़ी ‘साजिश’ में फंसाया गया और उन्हें ‘ओपनिंग बैट्समैन’ के तौर पर मैदान में उतारा गया है। गोविंदा ने कहा कि जब लोग ज्यादा पॉपुलर होते हैं तो कुछ लोग उनकी इज्जत "खराब" करने की कोशिश करते हैं। 

गोविंदा ने खुलासा किया कि शुरुआत में एक बहुत खतरनाक आदमी ने उनके ऊपर आरोप लगाया था जिसका बाद में पर्दाफाश भी हुआ। जब इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी एक खास लेवल से ऊपर चली जाती है तो बहुत से लोग आपको बर्बाद करने के लिए आगे आ जाते हैं।

बच्चों को लेकर इमोशनल हुए गोविंदा

गोविंदा ने कहा कि वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो भी "गलतफहमी" है वो दूर हो जाए ताकि उन्हें "घुटन" महसूस न हो। उन्हें इस समस्या से बाहर निकालें। एक्टर ने कहा कि वो अपने बच्चों की भलाई के लिए भी प्रार्थना करते हैं। 

ये भी पढ़ेंः 'मैंने कभी किसी को दर्द...'; बॉलीवुड में "कम्युनल एंगल" वाले बयान पर बुरे फंसे AR Rahman, अब देनी पड़ी सफाई

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 18:33 IST