अपडेटेड 10 December 2025 at 13:57 IST

कभी ‘चुटकी’ बनकर लोगों को हंसाता था, आज जासूस बनकर मचा रहा बड़े पर्दे पर धमाल, Dhurandhar के इस एक्टर को पहचान पाए आप?

Dhurandhar Actor Gaurav Gera: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में सभी कलाकारों ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन किया है लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जो सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज निकले। हम बात कर रहे हैं एक्टर गौरव गेरा की।

Dhurandhar Actor Gaurav Gera | Image: @gauravgera/instagram

Dhurandhar Actor Gaurav Gera: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का क्रेज देशभर में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का एक-एक किरदार और एक-एक सीन दर्शकों के दिलों में घर कर गया है। सभी कलाकारों ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन किया है लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जो सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज निकले। 

हम बात कर रहे हैं एक्टर गौरव गेरा की जिन्हें आप ‘चुटकी’ के रूप में जानते होंगे। गौरव गेरा सालों से लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाते रहे हैं। जब वो मोहम्मद आलम बनकर फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए तो बहुत से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। 52 वर्षीय एक्टर को लोग टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से पहचानते हैं। 

फिल्म 'धुरंधर' में गौरव गेरा को पहचान पाए आप?

आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' में गौरव गेरा ने पाकिस्तान के ल्यारी में एक जूसवाले का किरदार निभाया था जो असल में एक भारतीय जासूस होता है। बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में गौरव गेरा का स्क्रीन टाइम भले ही कम हो लेकिन उसका असर काफी गहरा था। जिस कलाकार को आज तक हमने केवल कॉमिक अवतार में देखा है, उसे जब अचानक ऐसे बड़े पर्दे पर सीरियस और अधेड़ उम्र के आदमी के रोल में देखा गया तो फैंस को बड़ा शॉक लगा।

गौरव गेरा ने फिल्म 'धुरंधर' में मोहम्मद आलम का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके सफेद बाल और दाढ़ी के पीछे छिपे कॉमेडियन को काफी कम लोग ही पहचान पाए। उनका डायलॉग ‘डार्लिंग डार्लिंग दिल क्यों तोड़ा, पी लो पी लो आलम सोडा’ भी खूब वायरल हो रहा है। वो फिल्म में ‘हमजा’ बने भारतीय जासूस रणवीर सिंह की मदद करते हैं। 

फराह खान भी हुईं हैरान

ऐसे में जब गौरव ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेट से तस्वीरें साझा कीं, तब जाकर ज्यादातर लोगों का मालूम चला। उनका ट्रांसफॉर्मेशन अब लोगों को हैरान कर रहा है। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था- ‘कसम से, मैं तुम्हें पूरी फिल्म में पहचान नहीं पाई। केवल तब पता चला जब मुकेश ने मुझसे पूछा कि गौरव कैसा है। और ये किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ी तारीफ है’। 

ये भी पढे़ंः Dhurandhar: अक्षय खन्ना से पहले ‘जेठालाल’ कर चुके हैं ये वायरल हुक स्टेप? डांस VIDEO देख लोग बोले- ऐसा कोई ट्रेंड नहीं…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 13:57 IST