अपडेटेड 27 August 2023 at 12:26 IST

Gadar 2 Week 3: गदर 2 ने 16वें दिन फिर बनाया रिकॉर्ड, KGF2 को पछाड़ कब्जाई जगह, 450 करोड़ करेगी आज पार!

Gadar 2 आज एक और रिकॉर्ड बनाने वाली है। शनिवार को केजीएफ 2 को पटक शान से आगे बढ़ी।

Follow :  
×

Share


PC: IMDb/makers | Image: self

Gadar 2 Continues To Smash: Gadar 2 की धुंआधार कमाई का दौर जारी है। तीसरे शनिवार भी उम्मीद से ज्यादा का बिजनेस किया है।  रविवार को फिल्मी पंडितों को पूरी उम्मीद है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ पार कर जाएगी।

खबर में पढ़ें आगे-

  • डे 16 फिल्म ने कमाए 13.75 करोड़ रुपए
  • शुक्रवार को अटकी तो शनिवार को बिजनेस में दिखा जबरदस्त उछाल
  • KGF2 को पीछे धकेला अब नजर बाहुबली 2 पर

केजीएफ 2 को पीछे धकेल दिया

गदर 2 दनादन नोट छाप रही है। शुक्रवार को थोड़ी गिरावट दिखी तो शनिवार को तारा सिंह की दहाड़ ने कमबैक किया। हैरान करते हुए इसके डबल यानि 13.75 करोड़ रुपए अपने खाते में उड़ेल लिया। फिल्म विशेषज्ञ तरण आदर्श ने रोज की तरह अपडेट किया। ट्वीट कर बताया है कि केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ फिल्म फुर्ती से आगे बढ़ रही है। भारत में फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है...मास सेक्टर्स में ताबड़तोड़ कमाई का दौर जारी है। देखें पोस्ट-

खेल कर दिया

गदर 2

ये आंकड़ा दर्शाता है कि 8 दिन में 300 करोड़ और 12 दिन में 400 करोड़ पार करने वाली फिल्म ने तीसरे पायदान के लिए अपना हथौड़ा चला दिया है।  रॉक स्टार यश की केजीएफ 2 का गेम बजा दिया है। पठान, बाहुबली के बाद अब तक कमाई के मामले में केजीएफ 2 सीना ताने खड़ी थी तो अब उसे गदर 2 ने रिप्लेस कर दिया है।  यानि सनी देओल की फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।

वीक 3 और रविवार को होगा कमाल धमाल

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते नेट 284.63 करोड़ कमाए थे। वीक 3 में शनिवार को 13.75 करोड़ कमाए और इस तरह भारत में बिजनेस 439.95 तक पहुंच गया है। जो ट्रेंड है उसे देखकर कह सकते हैं कि तारा सिंह आज बॉक्स ऑफिस पर गदर काटेगा और 450 करोड़ के पार कमाई पहुंचा देगा। इस तरह रिलीज के तीसरे रविवार को गदर कटने वाला है।

जिस हिसाब से ये आगे बढ़ रही है कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में बाहुबली 2 के आगे सनी पाजी के बाजुओं का दम भारी पड़ सकता है। उस तक पहुंचने के लिए महज 60 करोड़ की जरूरत है फिल्म को।

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की मजेदार थ्रो बैक फोटो में दिखे 'तारा सिंह' और 'बार्बी', क्रॉस ओवर पिक देख लोग बोले- हे भगवान...

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 27 August 2023 at 12:25 IST