अपडेटेड 27 July 2023 at 15:26 IST
Gadar 2 Trailer: पाकिस्तान के उड़ेंगे चिथड़े! तारा सिंह के साथ है बेटा जीते, फैंस बोले- बवाल है ट्रेलर
Gadar 2 Trailer: 2023 की मच अवेटेड फिल्म 'गदर-2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान को अपनी भारी आवाज में ललकारते हुए नजर आ रहे हैं।
Gadar 2 Trailer: साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म 'गदर-2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मूवी 'बवाल' रिलीज हुई। लेकिन सही मायने में पूछे तो बवाल तो सनी देओल की फिल्म गदर-2 मचाने वाली है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा गदर-2 का ट्रेलर
- इस बार तारा सिंह के साथ बेटे जीते भी दिखाएंगे एक्शन
- फिल्म के डायलॉग्स पर फैंस लूटा रहे प्यार
पाकिस्तान के उड़ेंगे चिथड़े, आ रहे हैं तारा सिंह और जीते
गदर-2 के ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान को अपनी भारी आवाज में ललकारते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार तो तारा सिंह ने पाक को ये भी चेतावनी दे दी कि 'तुम कटोरा लेकर घूमोगे मांगोगे लेकिन भीख भी नहीं मिलेगी।
साल 2001 में आई फिल्म गदर में सनी देओल ने (तारा सिंह) अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान जाकर तबाही मचाई थी। इस बार उन्हें अपने बेटे की जान बचानी है और उन्हें वापस भारत लाना है। ट्रेलर में पिता-बेटे की जोड़ी सबका ध्यान खींच रही है और फैंस इसपर जमकर प्यार लूटा रहे हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक है और सब अब बस 11 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं जब तारा सिंह और उनका बेटा जीते 'पाकिस्तान के चिथड़े उड़ाएंगे।'
बेहद पसंद आ रहे हैं गदर-2 के डायलॉग्स
सनी देओल की बात हो रही हो और उनके डायलॉग्स के बारे में चर्चा ना की जाए ऐसा कैसे हो सकता है। याद है ना 'गदर', जब तारा सिंह ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा था कि हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था... जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। गदर-2 में तो वो एक और स्टेप आगे निकल गए हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि तुम आजादी की बात करते हो अगर यहां के मुसलमानों को दोबारा मौका मिले ना भारत जाने का तो आधा से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।
अब अंदाजा लगा लीजिए कि जब तीन मिनट के ट्रेलर में सनी देओल ने अपने डायलॉग से पाकिस्तान की ऐसी लंका लगाई है तो ढाई घंटे की फिल्म में वो पाक का क्या हाल करने वाले हैं। यही नहीं ट्रेलर में एक बार फिर हैंडपंप दिखाया गया है। जी हां, आप सही सोच रहे हैं। तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले हैं। ऊपर से इस बार उनके साथ बेटा जीते भी है, तो बस 11 अगस्त तक का इंतजार करें और उसके बाद सनी देओल के इस एक्शन से भरपूर फिल्म का मजा लें।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 July 2023 at 15:26 IST