अपडेटेड 28 January 2023 at 11:52 IST
Gadar 2: रिलीज से पहले लीक हुई कहानी? जानिए पहले पार्ट से कितनी अलग होगी Sunny Deol की फिल्म!
Gadar 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की कहानी कथिततौर पर लीक हो गई है। ऐसे में दोनों ही पार्ट्स में काफी अंतर देखने को मिल सकता है।
Gadar 2: बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये मूवी आज भी लोगों को उतनी ही पसंद आती है जितनी रिलीज होने के समय की गई थी। इसी को देखते हुए मेकर्स ने दूसरा पार्ट बनाने का ऐलान किया। अब हाल ही में ये भी ऐलान कर दिया गया है कि 'गदर 2' (Gadar 2) इसी साल रिलीज होगी। इसी कड़ी में अपकमिंग फिल्म की कहानी कथित तौर पर लीक हो गई है जो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की रिलीज डेट का ऐलान हाल ही में किया गया, जिसमें बताया गया है कि फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी आउट किया गया। जिसके बाद तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये तो तय है कि मूवी में सनी देओल का वही एक्शन और दमदार अंदाज देखने को मिलने वाला है। हालांकि, फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी में थोड़ा बदलाव दिख सकता है।
पहले पार्ट से कितनी अलग होगी गदर 2 की कहानी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गदर 2' की कहानी 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। फिल्म में तारा सिंह के बेटे 'जीते' यानी कि उत्कर्ष शर्मा भी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने की कोशिश करते दिखाई देंगे जो इस बार भारतीय सैनिक की भूमिका में होंगे। गदर के पहले पार्ट में तारा ने पाकिस्तान में कदम सिर्फ पत्नी सकीना के लिए रखा था। लेकिन इस बार वो अपने बेटे को बचाने के लिए वहां मजबूरन कदम रखेंगे। फिल्म की पूरी कहानी इस बार बाप और बेटे के अटूट प्यार पर आधारित होगी।
बता दें कि 21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' जो कि 2001 में आई थी, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फैंस एक बार फिर दूसरे पार्ट को देखने के लिए बेकरार हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 January 2023 at 11:48 IST