अपडेटेड 13 August 2023 at 10:37 IST
2 दिन में ऐसा कमाल! गदर 2 के डायलॉग्स में ऐसा क्या कि सबकी जुबान पर चढ़ गया, आप भी जान लीजिए
जश्न ए आजादी वीक में गदर 2 के डायलॉग्स धूम मचा रहे हैं। आइए डालते हैं नजर उन 15 डायलॉग्स पर जो फिल्म देखने के बाद लोग दोहरा रहे हैं।
Gadar 2 Dialogues: गदर 2 के डायलॉग्स वजनदार हैं। पाकिस्तानियों से भिड़ते जीते के पाप्पे तारा सिंह हों, मायके का तोहफा कबुल करती सकीना हो, मेजर जनरल इकबाल हो या फिर कुछ सेकंड्स के लिए स्क्रीन पर आ लाहौर को दहेज में ले जाने वाली बात कहने वाली एक्टर हो, सबने बड़े नाजो अंदाज से डायलॉग्स बोले हैं।
खबर में आगे पढ़ें
- गदर 2 के ट्रेलर में सुनाई दिए थे गदर डायलॉग
- फिल्म के हर किरदार ने कही जबरदस्त बात
- किस सुपरहिट कैरेक्टर ने दिया मुंह तोड़ जवाब
ट्रेलर में वो दहेज वाली बात
फिल्म का एक सीन है। जिसमें पाकिस्तानी आर्मी चीफ और अफसर एक गेट टुगैदर कर रहे हैं। यहीं पर एक लेडी चटख लाल रंग की साड़ी में दिखती है। तारा सिंह का जिक्र छिड़ता है तो कहती है- दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा।
तारा सिंह सकीना की बातें
थिएटर में तारा सिंह की एंट्री से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक सिटियां बजती हैं। एक नजर तारा सिंह के डायलॉग्स पर
तू फिकर न कर, मैं तेरे जीते को लेकर आऊंगा सकीना से बोलते तारा सिंह का ये डायलॉग प्योर सा है। पत्नी को बेटे की खैरियत का आश्वासन देता तारा सिंह दिलों में उतर जाता है।
फिर पुलिस अफसर रावत की मौजूदगी में अपने होने का एहसास कराता है जीते का पाप्पे। कहता है- तुस्सी तारा सिंह को पहचानते नहीं, दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन है?
पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी औकात दिखाता डायलॉग भी दमदार है। सनी देओल इसमें निखर कर आते हैं। कहते हैं- किससे आजादी दिलाओगे तुम..अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले ना हिंदुस्तान में बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा
सनी देओल के इस डायलॉग ने ट्रेलर में भी धमाल मचा दिया था। जो है - कटोरा लेकर घूमोगे..भीख भी नहीं मिलेगी
पाकिस्तान के अफसर की आंखों में आंख डाल तारा सिंह बोलते हैं- मियां अगर हसरतें औकात से ज्यादा बढ़ जाए न, तो तबाही के लिए दुश्मनों की जरूरत नहीं पड़ती
बेटे जीते के मुंह से निकले बोल भी जानदार
- नमाज पढ़ने जा रहे हैं ना आप, अपने लिए दुआ मांग लेना कि मेरा पाप्पे यहां न आए, क्योंकि अगर वो यहां आ गया न तो तेरे इतने चीथड़े करेगा, इतने चीथड़े करेगा कि तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा
- तूने जितनी कुरान पढ़ी है न उससे ज्यादा मेरी मां ने मुझे सुनाई और समझाई है
- बड़े मौके पर आया है तू...आज मिलेगी मेरी कलेजे को ठंडक...ऐसे ही तड़प रहा होगा तेरा बाप भी तेरे लिए, तुझे बचाने जरूर आएगा
- जीते के एक जवाब की भी चर्चा खूब है। जब दुश्मन देश का शख्स बोलता है -इस बार जंग हुई न तो पूरा फोड़ देंगे, हिंदुस्तान की जमीन को लाल और झंडे को हरा कर देंगे... इस पर तारा सिंह का जवान बेटा बोलता है- अगर ऐसा हुआ न जनाब, तो उबाल हमारी रगो का भी देखना, दुश्मन को खून में डूबो डूबो कर मारेंगे
और मेजर जनरल इकबाल
- जीते को पीटता पाकिस्तानी अफसर बोलता है- बहुत जुल्म कर लिए तुम लोगों ने हिंदुस्तान में मुसलमान भाइयों पर...हम उन्हें आजादी दिलाएंगे
- कितना इंतजार करवाया तुने अब तेरा इंतजार पूरी दुनिया करेगी
- तारा सिंह बड़े मौके पर आया है तू अब बाप के सामने बेटे का कत्ल
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 13 August 2023 at 10:33 IST



