अपडेटेड 2 April 2025 at 19:12 IST
Ajay Devgan Birthday: संजय दत्त से करीना कपूर तक, सितारों ने अजय देवगन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अभिनेता अजय देवगन बुधवार को अपने 56वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें खास दिन की शुभकामनाएं दी।
अभिनेता अजय देवगन बुधवार को अपने 56वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें खास दिन की शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री करीना कपूर ने अजय के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे सिंघम...आई लव यू अजय देवगन।”
संजय दत्त ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे राजू, आपको सफलता और खुशी मिले, शाइन करते रहो भाई।” अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे, अजय सर! आपके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है। आपकी प्रतिभा, विनम्रता मुझे प्रेरित करती है। आपको सफलता, खुशी मिले इसकी शुभकामनाएं।"
रितेश देशमुख ने भी अजय को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त, भाई और बेहतरीन को-स्टार अजय... मैं आपके लिए प्यार, स्वस्थ रहने और समृद्धि से भरी जिंदगी की कामना करता हूं- जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपका दिन शानदार हो।"
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अजय देवगन के साथ तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन दिया, “जन्मदिन की शुभकामनाएं सर, आने वाला साल शानदार रहे। ढेर सारा प्यार!” अजय की पत्नी काजोल ने एक कैंडिड तस्वीर शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में बधाई दी। कैप्शन में लिखा, "सभी कूल लोग अगस्त में पैदा हुए, हमें आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में कोई आपत्ति नहीं है। मुझसे बड़े होने के लिए धन्यवाद।"
तस्वीर में काजोल और अजय काले रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई दिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय अपनी अपकमिंग सीक्वल 'रेड 2' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। फिल्म में वह अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे। ‘रेड 2’ में अभिनेता रितेश देशमुख के साथ वाणी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'रेड 2' 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 19:12 IST