अपडेटेड 13 September 2025 at 23:05 IST
Upcoming Movie Releases: इस शुक्रवार थिएटर में लग रहीं ये जबरदस्त फिल्में, कॉमेडी के साथ-साथ मिलेगी प्रेरणा
Upcoming Movie Releases 19th Sep 2025: इन फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' शामिल है।
Upcoming Movie Releases 19th Sep 2025: हर बार की तरह इस शुक्रवार भी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जो आपका पूरा दिन एंटरटेनिंग बना देंगी। चाहे कॉमेडी हो या क्राइम-ड्रामा, जान लेते हैं कि 19 सितंबर 2025 को थिएटर में कौन-कौन सी फिल्में दस्तक देने वाली हैं।
इन फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' शामिल है।
इस शुक्रवार थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में-
Jolly LLB 3: सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखने वाले हैं। फिल्म में दोनों वकील कोर्टरूम में भिड़ते नजर आएंगे। जज के रूप में सौरभ शुक्ला भी दर्शकों को खूब हंसाते दिखाई देंगे। इस फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट्स को फैंस का काफी प्यार मिला है। अब तीसरे पार्ट को लेकर भी जबरदस्त हाइप बना हुआ है।
Ajey The Untold Story of A Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' भी इसी फ्राइडे को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रवीन्द्र गौतम द्वारा निर्देशित फिल्म में सीएम योगी का किरदार अनंत जोशी ने निभाया है। परेश रावल उनके गुरू महंत अवैद्यनाथ के रोल में दिखेंगे।
Nishaanchi: अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची में ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अहम रोल में नजर आएंगे। ये एक क्राइम-ड्रामा है जिसके ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Vijeyta: राजीव एस रूइया के निर्देशन में बनी विजेता एक इंसान के संघर्ष की कहानी है जो आपको अपना सपना पूरा करने के लिए मोटिवेट करेगी। इसमें रवि भाटिया, भारती अवस्थी और ज्ञान प्रकाश मुख्य किरदार में दिखने वाले हैं। ये कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 22:59 IST