अपडेटेड 1 November 2023 at 00:07 IST
Jio World Plaza की ओपनिंग सेरेमनी में छाए सेलेब्स, आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ तक ने इवेंट में बिखेरा जलवा, PHOTOS
जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी में तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगा दिए।
Jio World Plaza Opening Ceremony: मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ तक सभी सेलेब्स का जलवा देखने को मिला।
जियो वर्ल्ड प्लाजा के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट पहुंची थीं। उन्होंने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। स्टूडेंट ऑफ द ईयर फेम स्टार ब्लैक गाउन में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। उनके मिनिमल मेकअप लुक को देख फैंस इंप्रेस हो गए।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इस इवेंट में पहुंचीं थी जहां उन्हें फ्लोरल हाई स्लिट गाउन में देखा गया। इस दौरान उनका स्टाइलिश लुक हर किसी को काफी पसंद आया। उन्होंने भी खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
दीपिका पादुकोण भी इस ओपनिंग सेरेमनी में तैयार होकर पहुंची थीं। उन्होंने इस इवेंट के लिए ग्रे कलर का वन पीस कैरी किया। इसके साथ ही ब्लैक कलर के बूट में उनका स्टनिंग लुक देखते ही बन रहा था। कानों में ईयरिंग्स और गले में नेकलेस के साथ मिनिमल ज्वेलरी ने उनके लुक को और खास बना दिया।
बॉलीवुड की बेबो यानी की करीना कपूर खान ने भी इवेंट में पहुंचकर वहां की रौनक बढ़ा दी। गोल्डन कलर के ग्लिटरी आउटफिट में उन्होंने लाइमलाइट चुरा ली।
श्रुति हासन भी इस दौरान ब्लू कलर के ऑफ शॉल्डर गाउन में काफी सुंदर लगीं। एक्ट्रेस ने इसके साथ नेकपीस कैरी किया था।
वहीं नील नितिन मुकेश भी इस इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान वो व्हाइट शर्ट और जींस में दिखे। साथ ही उन्होंने टाई और ब्लेजर पहना हुआ था। कुल मिलाकर वो काफी हैंडसम लग रहे थे।
31 अक्टूबर को आयोजित हुए जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता संग नजर आए। सभी के स्टाइलिश अंदाज ने महफिल ही लूट ली। परिवार ने इस मौके पर पैपराजी को पोज भी दिए।
(Image Credit: @Varindertchawla)
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 November 2023 at 00:04 IST






