अपडेटेड 26 December 2023 at 16:02 IST
Katrina Kaif की Merry Christmas का पहला गाना रिलीज, लिरिक्स सुनते ही आ जाएगा मजा
Merry Christmas Title Song: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का पहला टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है।
Merry Christmas Title Song Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद तो लोग इस फिल्म को थिएटर पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि अब इस फिल्म का पहला टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- रिलीज हुआ ‘मेरी क्रिसमस’ का पहला गाना
- लिरिक्स ने जीता फैंस का दिल
- इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जी हां, ‘मेरी क्रिसमस’ के मेकर्स ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग का ऑडियो क्लिप रिलीज किया है। इस ऑडियो क्लिप में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की तस्वीरें बतौर विजुअल लगाई गई हैं। इस गाने के बोल फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। बता दें कि ‘मेरी क्रिसमस’ के इस लेटेस्ट रिलीज टाइटल ट्रैक के लिरिक्स प्रीतम ने लिखे हैं और इसे ऐश किंग ने अपनी आवाज दी है।
बहरहाल, 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर श्रीराम राघवन की ये फिल्म 'मेरी क्रिसमस' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। जो 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘मेरी क्रिसमस’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होने वाली है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 26 December 2023 at 15:58 IST